Rain in Uttarakhand: शीतकाल का सूखा दूर कर गई गर्मी की शुरुआती बारिश, नैनी झील की सेहत सुधरी; जलस्रोत रिचार्ज

Rain in Uttarakhand उत्‍तराखंड में गर्मी की शुरुआत में हाे रही बारिश ने सर्दियों का सूखा दूर कर दिया है। इसे गर्मियों में घटित होने वाली वनाग्नि पर अंकुश लगाने के लिए वरदान माना जा रहा है। वहीं जलस्रोत भी रिचार्ज हुए हैं।