Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: एलटी शिक्षकों व प्रवक्ताओं की पदोन्नति मामले में सुनवाई अब चार दिसंबर को

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 04:21 PM (IST)

    नैनीताल हाई कोर्ट में एलटी शिक्षकों और प्रवक्ताओं की पदोन्नति के मामले में सुनवाई हुई। अगली तारीख चार दिसंबर तय की गई। सरकार ने वरिष्ठता सूची जारी करन ...और पढ़ें

    Hero Image

    नैनीताल हाई कोर्ट।

    जासं, नैनीताल: हाई कोर्ट में प्रदेश के एलटी शिक्षकों और प्रवक्ताओं की पदोन्नति के मामले पर दायर याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई को चार दिसंबर की तिथि नियत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है।

    इस दौरान अन्य याचिकाकर्ताओं की तरफ से कहा गया कि उनको पहले वरिष्ठता दी जाए, क्योंकि उनका चयन 2005 में सीधी भर्ती से हुआ है जबकि पदोन्नति वाले शिक्षकों का कहना था कि पहले उनको वरिष्ठता पर रखा जाए।

    प्रदेश के अनुसार एलटी शिक्षकों और प्रवक्ताओं की पदोन्नति के मामले पिछले कई वर्षों से अटके पड़े है. शिक्षक लंबे समय से सरकार से पदोन्नति व वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग करते आ रहे है।

    याचिकाकर्ता शिक्षकों ने प्रधानाचार्य पद की सीधी भर्ती को निरस्त करने व प्रधानाचार्य के पदों को पदोन्नति से भरने की मांग की है, उनका कहना है कि वह सालों से काम कर रहे हैं, सरकार ने उन्हें इसका लाभ देना तो दूर विचार तक नहीं किया, जबकि कई शिक्षक सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं।

    उनको ग्रेच्युटी व पेंशन का लाभ मिल चुका है, ऐसे में उनको भी पदोन्नति सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश भुवन कांडपाल से संबंधित निर्णय के आधार पर दी जाए, क्योंकि सरकार ने उन्हें पदोन्नति दी है।

    शिक्षक त्रिविक्रम सिंह, लक्ष्मण सिंह खाती सहित अन्य शिक्षकों ने याचिकाएं दायर कर कहा था कि वह 1990 से कार्य कर रहे हैं, लेकिन उनको सेवाओं का लाभ नहीं दिया गया।

    यह भी पढ़ें- नैनीताल हाई कोर्ट ने डीएम से पूछा, अतिक्रमण हटाने को क्या कार्रवाई की ? दो सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश

    यह भी पढ़ें- 'फिक्स्ड डिपॉजिट की तय ब्याज दर घटाना अवैध', हाई कोर्ट ने कहा- रिजर्व बैंक के निर्देशों में रेट घटाने का प्रावधान नहीं