जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Uttarakhand Board Exam 2023: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा शुक्रवार को जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गई। 109 परीक्षा केंद्रों पर 10434 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तो वहीं अनुपस्थित होने के कारण 292 छात्र पहले ही पेपर में फेल हो गए।

पहली बार हिंदी का 80 नंबर का पेपर दे रहे परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। परीक्षा केंद्रों पर सचल दल ने निगरानी बनाए रखी। कहीं भी अनहोनी की कोई सूचना नहीं मिली।  उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा सुबह दस बजे जनपद के 109 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई।

हिंदी की परीक्षा 4346 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

उत्तराखंड में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय में शुक्रवार को 4346 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पंजीकृत 131263 विद्यार्थियों में से 126917 उपस्थित रहे।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिला ऊधम सिंह नगर में 1172 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, हरिद्वार में 1128, देहरादून में 626, उत्तरकाशी में 159, टिहरी में 187, पौड़ी में 153, चमोली में 116, रुद्रप्रयाग में 63, पिथौरागढ़ में 146, चंपावत में 72, अल्मोड़ा में 140, बागेश्वर में 92 व नैनीताल जिले में 292 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल में भी कोई नकल नहीं पकड़ी गई। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

बेसिक स्कूलों में वार्षिक गृह परीक्षाएं भी शुरू

परीक्षकों ने परीक्षार्थियों की जांच के बाद उन्हें कक्ष में प्रवेश कराया। जनपद में हिंदी के पेपर के लिए 10726 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 10434 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 292 ने परीक्षा छोड़ दी।

मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने सभी सेंटर पर सामान्य तरीके से परीक्षा हुई।   18 मार्च को इंटरमीडिएट भूगोल का पेपर होगा। वहीं जनपद के बेसिक स्कूलों में वार्षिक गृह परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं।

पहली बार बोर्ड परीक्षा में हिंदी का 80 नंबर का पेपर आया, जो काफी अच्छा व सरल आया था। पेपर बहुत अच्छा हुआ है।

-हिमांशु शर्मा, विवेकानंद विद्या मंदिर, काठगोदाम

हिंदी का पेपर तैयारी के अनुरूप आया है। 80 नंबर के पेपर में मैंने सभी प्रश्न हल किए हैं। इस बार 20 नंबर आंतरिक परीक्षा के हैं।

- मिष्ठी सिंह, विवेकानंद विद्या मंदिर, काठगोदाम

पेपर के पैटर्न में बोर्ड ने थोड़ा बदलाव किया है। पेपर सरल था। 20 नंबर प्रायोगिक परीक्षा के हैं। जिस कारण इस बार नंबर अच्छे आएंगे।

- उंजला खान, विवेकानंद विद्या मंदिर, काठगोदाम

हिंदी में सभी पेपर पढ़े हुए आए थे। पहली बार 80 नंबर का हिंदी का पेपर आया। पेपर अच्छा हुआ। सभी प्रश्न हल किए।

- अखिल कुमार, विवेकानंद विद्या मंदिर, काठगोदाम

Edited By: Nirmala Bohra