Move to Jagran APP

Haldwani News : अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में आज उत्तराखंड बंद का आह्वान

Uttarakhand bandh called today अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में उत्तराखंड बंद को लेकर इंटरनेट मीडिया में चल रही सूचनाओं पर पुलिस व खुफिया एजेंसियां सतर्क है। शनिवार को दिनभर शहर व इंटरनेट मीडिया में चल रही सूचनाओं पर नजर रही।

By Deep belwalEdited By: Skand ShuklaPublished: Sun, 02 Oct 2022 08:32 AM (IST)Updated: Sun, 02 Oct 2022 08:32 AM (IST)
Haldwani News : अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में आज उत्तराखंड बंद का आह्वान
अंकिता हत्याकांड के विरोध में इंटरनेट मीडिया में चला संदेश, पुल‍िस प्रशासन चौकन्‍ना।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में उत्तराखंड बंद को लेकर इंटरनेट मीडिया में चल रही सूचनाओं पर पुलिस व खुफिया एजेंसियां सतर्क है। शनिवार को दिनभर शहर व इंटरनेट मीडिया में चल रही सूचनाओं पर नजर रही। इधर, हल्द्वानी के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में सर्वदलीय बैठक में रविवार को हल्द्वानी पूर्ण बंद करने का आह्वान का ऐलान हो गया।

loksabha election banner

बैठक में तय हुआ कि रविवार की सुबह आठ बजे सभी लोग एसडीएम कोट हल्द्वानी में एकत्रित होंगे। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल, देवभूमि व्यापार मंडल के केंद्रीय अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या से कुमाऊं में जबरदस्त आक्रोश है।

बेटियों के साथ ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इसके लिए हत्यारोपितों को फांसी की सजा होनी चाहिए।इधर, इंटरनेट मीडिया में चल रही बंद की सूचना पर पुलिस व खुफिया एजेंसियां सर्तक रही। शहर की गतिविधियों के साथ कर्मचारी फेसबुक व व्हाट्सएप पर नजर बनाए हुए थे।

पीडब्लूडी में हुई बैठक में पहाड़ी आर्मी के हरीश रावत, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के वीरेंद्र गुप्ता, उत्तराखंड क्रांति दल के भुवन जोशी, राज्य आंदोलनकारी भुवन तिवारी, राज्य आंदोलनकारी एडवोकेट प्रकाश चंद जोशी, स्वराज हिंद फौज के सुशील भट्ट, वंदे मातरम ग्रुप के शैलेंद्र दानू, कार्तिक उपाध्याय, कमल जोशी, पूर्व राज्य मंत्री हरीश पाल, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष एनडी तिवारी, गोला संघर्ष समिति के राजेंद्र बिष्ट, उत्तम बिष्ट, मनोज नेगी, एसएस नेगी, एडवोकेट मोहन कांडपाल, हरिंदर शर्मा, एएन तिवारी, सुरेश कपिल कौशल पाठक, देवेंद्र कंडवाल व प्रमोद कोहली, रामलीला कमेटी से जुड़े गंगा जायसवाल आदि मौजूद रहे।

डीआइजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि कुमाऊं में बंद को लेकर पुलिस तैयार है। नैनीताल व अल्मोड़ा में बंद को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है। सुरक्षा में कोई चूक नहीं होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.