Uttarakhand : अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल पूर्व नौसेनाध्यक्ष एडमिरल जोशी के गांव को सड़क का इंतजार

रिखे गांव से लक्ष्मीपुर से आगे प्राथमिक विद्यालय तक ढाई किमी सड़क के लिए एडमिरल जोशी ने प्रयास किया था। उनके प्रयासो के बाद प्रस्ताव तो बना सर्वे के लिए टोकन मनी भी आई। लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन पाई।