Move to Jagran APP

स्वतंत्रता दिवस से शिक्षक गि‍रीश पैंतोला ने छेड़ी बुक डाेनेट करने की ऑनलाइन मुहिम

स्वतंत्रता दिवस से एक शिक्षक ने पुस्तक दान के तहत अभियान चलाया है। वे ऑनलाइन लोगों को इसके लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। पुस्तकदान करने के लिए लोग उनसे जुड़ भी रहे हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Wed, 26 Aug 2020 12:17 PM (IST)Updated: Wed, 26 Aug 2020 12:17 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस से शिक्षक गि‍रीश पैंतोला ने छेड़ी बुक डाेनेट करने की ऑनलाइन मुहिम

बागेश्वर, जेएनएन : स्वतंत्रता दिवस से एक शिक्षक ने पुस्तक दान के तहत अभियान चलाया है। वे आॅनलाइन लोगों को इसके लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। पुस्तकदान करने के लिए लोग उनसे जुड़ भी रहे हैं। विद्यालय में अब एक वादन पुस्तकालय का होगा, जहां विद्यार्थी पुस्तकों का अध्ययन करेंगे। जनता इंटर कालेज फरसाली में तैनात शिक्षक गिरीश पैंतोला ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते समूचा विश्व परेशान है। ऐसे में विद्यार्थियों को बेहतरी के लिए उन्हें पुस्तक पढ़नी होंगी। कहा कि आजादी के बाद देश ने कई आयाम स्थापित किए हैं। लेकिन समाज में अभी भी कई व्याधियां हैं। अशिक्षा, अज्ञान, असमानता, जातिवाद, भ्रष्टाचार, नशा, निराशा, कुंठा आदि के खात्मे के लिए पुस्तक दान एक अभियान की शुरुआत की गई है।

loksabha election banner

एक अच्छी पुस्तक सत्मार्ग पर ले जाती है। कठिन समय में साहस भी प्रदान करती है। शिक्षक नवीन उपाध्याय उन्हें इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण बदली हुई इन परिस्थितियों में स्वतंत्रता दिवस मनाने का एक नायाब तरीका भी पुस्तक दान एक अभियान होगा। शिक्षकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और आम जनमानस के सहयोग से इंटर काॅलेज फरसाली में पुस्तकालय स्थापित करने का निर्णय लिया है। सभी से कम से कम एक पुस्तक दान करने की अपील की है।

जनता इंटर कालेज फरसाली बागेश्वर के प्रधानाचार्य सुनील कुमार पांडे ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में उसे दोहरे उत्तरदायत्वि होते हैं। एक उसके स्वयं के, अपने परिवार के प्रति तो दूसरा समाज के प्रति। ऐसे कार्यक्रम से मोबाइल की गिरफ्त में आए विद्यार्थियों को पुस्तकों की दुनिया में लौटाने का संदेश मिलेगा।

विद्यार्थियों को बनानी होगी आदत

शिक्षक पैंतोला ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों में पुस्तक पढ़ने की आदत विकसित करने के साथ ज्ञानवर्धन के लिए एक वादन पुस्तकालय का दिया जाएगा। जिसमें बच्चे अपने पसंद की पुस्तक को पढ़ सकेंगे। पुस्तकालय में अध्ययन की गई विषयवस्तु का फीडबैक प्रार्थना सभा में लिया जाएगा।

चंडीगढ़, गुरुग्राम और जयपुर से भेज रहे पुस्तकें

चंडीगढ़ से डीआरडीओ में कार्यरत वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रेम दत्त पैंतोला, गुरुग्राम से दुर्गा दत्त भट्ट, जयपुर से शिक्षाविद डॉ. गौरव सिंह पथैना ने पुस्तक भेजकर सहयोग दिया है। प्रधानाचार्य सुनील कुमार पांडेय ने शिक्षकों की पहल को अनुकरणीय बताया। अभियान को शिक्षक हरीश टम्टा, जितेंद्र कैड़ा, भगवत खेतवाल, कैलाश जोशी, प्रकाश गोस्वामी, सूबेदार राम गिरी गोस्वामी, नंदन गिरी गोस्वामी, कैप्टन बिशन मटवाल, एडवोकेट गणेश कांडपाल, फरसाली वल्ली के प्रधान भूपाल सिंह, फरसाली पल्ली के प्रधान गणेश मर्तोलिया ने सहयोग दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.