G 20 Summit: CM धामी ने इन अधिकारियों के कंधों पर सौंपी सम्मेलन की जिम्मेदारी, बोले- अतिथि खुश, हमें तसल्ली

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनुभवी मंडलायुक्त दीपक रावत नैनीताल व ऊधम सिंह के जिलाधिकारी को चुना। लक्ष्य दिया और साधने का मंत्र भी बताया। कम समय में चुनौती बड़ी रही तो खुद सीएम निगरानी में भी जुट गए।