Solar Cycle: पिछले सौर चक्र की तुलना में इस बार अत्यधिक सक्रिय है सूर्य, टूट सकते हैं पिछले कई रिकॉर्ड

Solar Cycle सूर्य की सतह पर सबसे बड़े आकार की जितनी बड़ी ज्वालाएं पिछले साल उठी थी उतनी इस वर्ष मार्च तक उठ चुकी हैं। अभी सूर्य की सतह पर आठ सन स्पाट ग्रुप बने हुए हैं। जिनसे बड़ी ज्वालाएं उठने की आशंका से इन्कार नही किया जा सकता है।