Move to Jagran APP

Solar Cycle: पिछले सौर चक्र की तुलना में इस बार अत्यधिक सक्रिय है सूर्य, टूट सकते हैं पिछले कई रिकॉर्ड

Solar Cycle सूर्य की सतह पर सबसे बड़े आकार की जितनी बड़ी ज्वालाएं पिछले साल उठी थी उतनी इस वर्ष मार्च तक उठ चुकी हैं। अभी सूर्य की सतह पर आठ सन स्पाट ग्रुप बने हुए हैं। जिनसे बड़ी ज्वालाएं उठने की आशंका से इन्कार नही किया जा सकता है।

By kishore joshiEdited By: Nirmala BohraPublished: Sat, 01 Apr 2023 12:58 PM (IST)Updated: Sat, 01 Apr 2023 12:58 PM (IST)
Solar Cycle: जबरदस्त सक्रियता से आठ सन स्पाट में विस्फोट की आशंका

जागरण संवाददाता, नैनीताल : सूर्य की सतह पर सबसे बड़े आकार की जितनी बड़ी ज्वालाएं पिछले साल उठी थी, उतनी इस वर्ष मार्च तक उठ चुकी हैं। इस समय सूर्य जिस कदर सक्रिय है उससे आशंका जताई जा रही कि इस सौर चक्र में पिछले कई रिकॉर्ड टूटेंगे।

loksabha election banner

इधर, एक और एक्स श्रेणी की ज्वाला से कई देशों में शार्ट वेब रेडियो ब्लैक आउट असर देखने को मिला है। शुक्रवार को सूर्य की सतह पर बने आठ सौर स्पाट भी विस्फोट का संकेत देते प्रतीत हो रहे हैं।

अभी सूर्य की सतह पर आठ सन स्पाट ग्रुप

आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के पूर्व सौर विज्ञानी डा. वहाबुद्दीन ने बताया कि सूरज पर एक और एक्स श्रेणी की ज्वाला उठी है। इसका असर व्यापक रूप से ध्रुवीय प्रदेशों में अरोरा यानी रंग बिरंगी रोशनी के रूप में देखने को मिलेगा।

अभी सूर्य की सतह पर आठ सन स्पाट ग्रुप बने हुए हैं। जिनसे बड़ी ज्वालाएं उठने की आशंका से इन्कार नही किया जा सकता है। दुनियाभर के सौर विज्ञानियों की नजर इन पर बनी हुई हैं। इस सौर चक्र में सूर्य जिस कदर सक्रिय हुआ है, इसकी उम्मीद विज्ञानियों को भी नही थी।

जबकि अनुमान लगाया जा रहा था कि यह सौर चक्र सामान्य रूप से सक्रिय रहेगा। मगर सूर्य अपेक्षा से कहीं अधिक सक्रिय हो चला है, जबकि इसका चरम पर आना अभी बाकी है। यह 25वां सौर चक्र चल रहा है। गुरुवार को हुए विस्फोट से आस्ट्रेलिया समेत दक्षिण पूर्वी एशिया में शार्ट वेव रेडियो ब्लैकआउट हुआ था।

कई बार नुकसान पहुंचा चुके हैं सौर तूफान

भू चुंबकीय सौर तूफान सेटेलाइट, विद्युत व इलेक्ट्रानिक उपकरणों के लिए बड़ा खतरा तो हैं ही ये हवाई सेवाओं में भी व्यवधान उत्पन्न कर देते हैं। पूर्व में कई बार नुकसान पहुंचा भी चुके हैं। इसी वर्ष चार फरवरी को स्पेस एक्स के स्टारलिंक के सेटेलाइट को बड़ा नुकसान पहुंचा चुके हैं। इस स्टारलिंक से तीन फरवरी को 49 सेटेलाइट लांच किए गए थे और चार फरवरी को वह सौर तूफान का शिकार हो गए।

2019 में शुरू हुआ चालू सौर चक्र

वर्तमान सौर चक्र 2019 में शुरू हुआ और 2030 तक रहेगा। इस चक्र में सक्रियता 2022 से बढ़नी शुरू हुई थी, जो निरंतर बनी हुई है। 2025 में सौर सक्रियता चरम पर रहने का अनुमान है। 11 वर्षीय सौर चक्र की गणना 1755 से शुरू हुई। तबसे अभी तक 24 सौर चक्र बीत चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.