Move to Jagran APP

थकी गाड़ियों में सस्ता 'सफर' करवाएगा रोडवेज

नई बसें खरीदने का दावा करने वाला परिवहन निगम अब आय की खातिर थक चुकी गाड़ियों में यात्रियों को सस्ता सफर कराएगा।

By Edited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 06:36 AM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 04:31 PM (IST)
थकी गाड़ियों में सस्ता 'सफर' करवाएगा रोडवेज
थकी गाड़ियों में सस्ता 'सफर' करवाएगा रोडवेज
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: नई बसें खरीदने का दावा करने वाला परिवहन निगम अब आय की खातिर थक चुकी गाड़ियों में यात्रियों को सस्ता सफर करवाएगा। निगम मुख्यालय के आदेश पर काठगोदाम डिपो की 11 सेमी डीलक्स बसों में यात्रा करने पर साधारण बस का टिकट लेना पड़ेगा। सभी बसें लंबे रूट पर संचालित हैं। लंबे समय से रोडवेज ने बस बेड़ा नहीं बढ़ाया है। खुद परिवहन मंत्री कई दफा बसें खरीदने की बात कह चुके हैं, लेकिन बजट के अभाव में मामला फिलहाल प्रस्ताव तक सिमट चुका है। अब काठगोदाम डिपो की 11 सेमी डीलक्स बसों का किराया कम कर मुसाफिरों को बैठाया जाएगा। जयपुर, दिल्ली, आगरा, लखनऊ रूट पर चलने वाली यह बसें दस लाख किमी की दूरी तय कर चुकी हैं। रोडवेज का दावा है कि निर्धारित दूरी तय करने के बावजूद इन बसों की स्थिति ठीक है। परिवहन विभाग द्वारा इन्हें रूट पर चलने के लिए फिट माना गया है। निगम को उम्मीद है कि पुरानी हो चुकी बसों में कम किराये के चक्कर में यात्री बैठेंगे। किराया दर स्टेशन पुराना किराया नया किराया आगरा 455 370 दिल्ली 390 325 जयपुर 680 590 लखनऊ 475 385 देहरादून 445 360 बसों के रूट पुराने की रहेंगे इंदिरा जंगपांगी, एआरएम काइगोदाम डिपो ने बताया कि बसों की हालत ठीक है। मुख्यालय के आदेश पर सेमीडीलक्स साधारण किराए पर चलाने का निर्णय लिया गया है। बसों के रूट पुराने रहेंगे। यूनियन लंबे समय से मांग कर रही थी छह साल पूर्व निगम ने हल्द्वानी व काठगोदाम डिपो में एक साथ सेमी डीलक्स बसें दी थी। बसों की आयु पूरी होने पर हल्द्वानी डिपो ने पहले ही किराया घटा दिया था। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष कमल पपनै व महामंत्री अशोक चौधरी ने निगम अधिकारियों से मुलाकात कर काठगोदाम डिपो की बसों का किराया भी घटाने की मांग की थी। परिषद का कार्य बहिष्कार स्थगित रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने आज से शुरू होने वाले कार्य बहिष्कार को स्थगित कर दिया है। शाखा मंत्री आन सिंह जीना ने बताया कि प्रदेश महामंत्री रामचंद्र रतूड़ी व मुख्यालय के बीच हुई समझौता वार्ता के बाद 424 संविदा कर्मियों को जल्द नियुक्ति व रात्रि विश्राम भत्ता बढ़ाने को लेकर सहमति बनी है। जिस वजह से बहिष्कार नहीं किया जाएगा।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.