हल्द्वानी: आस्था की छांव में फैला पर्यटन का समृद्ध पैकेज, लुभाते हैं श्यामखेत के सुंदर चाय बागान

उत्तराखंड में कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के दर्शन कर मुक्तेश्वर व भीमताल में लीजिए पैराग्लाइडिंग-ट्रेकिंग का रोमांच। रामगढ़ में महादेवी वर्मा की स्मृतियों से करें साक्षात्कार। अगर आप दिल्ली-मुंबई से आ रहे हैं तो सीधे पंतनगर हवाई अड्डे तक हवाई जहाज से आ सकते हैं।