Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्ज के बोझा से परेशान होकर राइस मिलर ने जहर खाकर की खुदकशी nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 21 Mar 2020 06:39 PM (IST)

    काशीपुर में कर्ज से परेशान होकर राइस मिलर ने खेत में जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

    कर्ज के बोझा से परेशान होकर राइस मिलर ने जहर खाकर की खुदकशी nainital news

    काशीपुर, जेएनएन : काशीपुर में कर्ज से परेशान होकर राइस मिलर ने खेत में जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना पर मौके पर पहुंंचे परिजन उसे गंभीर हालत में जसपुर के निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राइस मिल डालने में हुआ करोड़ों का घाटा

    ऊधमसिंह नगर जिले के कुंडा थानाक्षेत्र के हल्दुआ शाहू निवासी जोगेंदर (42) पुत्र देशराज करीब दस साल पहले अलीगंज रोड की एक राइस मिल में बतौर मुंशी काम करता था। इसके बाद उसने मंडी में आढ़ती का काम शुरू कर दिया। पांच साल पहले गांव के निकट अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ राइस मिल डाली थी। उसमें घाटा होने से उसपर क्षेत्र के कुछ व्यापारियों व बैंक का करोड़ों रुपये का कर्जा हो गया। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। इसी परेशानी के चलते वह 27 जुलाई 2019 को घर छोड़कर कहीं चला गया था। कुंडा पुलिस को वह सात अगस्त को हरिद्वार कनखल के एक आश्रम में मिला।

    कर्जदार आए दिन करने लगे थे परेशान

    जोगेंदर घर तो लौट आया लेकिन कर्जदार आए दिन उसे रकम के लिए परेशान करने लगे। मानसिक तनाव के कारण वह डिप्रेशन में रहने लगा, जिसके चलते परिजनों ने उसे करीब छह माह पूर्व  गिरिताल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया था। शनिवार की सुबह करीब पांच बजे जोगेंदर पूजा करने गांव के मंदिर में गया, फिर उसने घर से बाइक ली और राइस मिल के निकट स्थित खेत पर गया और जहरीला पदार्थ खा लिया। उसने मुंशी अमित को फोन कर जहरीला पदार्थ खाने की बात कही। मुंशी की सूचना पर परिजन उसे जसपुर के निजी अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

    परिजनों ने पुलिस को नहीं दी सूचना

    थानाध्यक्ष कुंडा राजेश यादव ने बताया कि मृतक जोगेंदर कर्ज के कारण लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान था। डिप्रेशन के कारण उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिवार में पत्नी वंदना व 10 साल का बेटा लवीश है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

    यह भी पढें : बेटी को बेवजह पीटने की पत्‍नी ने शिकायत की तो नशेड़ी पति ने गले पर किया चाकू से वार

    यह भी पढ़ें : घर में घुसकर मनचला किशोरी के साथ करने लगा अश्‍लील हरकतें, लोगों ने जमकर पीटा