Move to Jagran APP

सीएम हेल्पलाइन नंबर पर सबसे अधिक शिकायतें ऊधमसिंह नगर के बाशिंदों ने की

जनता की समस्याओं के समाधान के लिए चलाए गए सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 पर सबसे ज्यादा शिकायतें ऊधमसिंह नगर के लोगों ने की है। दूसरे नंबर पर राजधानी और चौथे पर नैनीताल जिला है। जलसंस्थान ऊर्जा निगम व पुलिस विभाग उन महकमों में शामिल हैं जिनसे ज्यादा शिकायतें है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sun, 27 Sep 2020 12:03 PM (IST)Updated: Sun, 27 Sep 2020 12:03 PM (IST)
सीएम हेल्पलाइन नंबर पर सबसे अधिक शिकायतें ऊधमसिंह नगर के बाशिंदों ने की
सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 पर सबसे ज्यादा शिकायतें ऊधमसिंह नगर के लोगों ने की है।

हल्द्वानी, जेएनएन : जनता की समस्याओं के समाधान के लिए चलाए गए सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 पर सबसे ज्यादा शिकायतें ऊधमसिंह नगर के लोगों ने की है। दूसरे नंबर पर राजधानी और चौथे पर नैनीताल जिला है। जलसंस्थान, ऊर्जा निगम व पुलिस विभाग उन महकमों में शामिल हैं जिनसे ज्यादा शिकायतें है। यानी इन महकमों के अफसरों के पास चक्कर लगाने के बाद भी लोगों की सुनवाई नहीं हुई। जिस वजह से फरियादियों को हेल्पलाइन के जरिये सरकार से गुहार लगानी पड़ी।

loksabha election banner

फरवरी 2019 को सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सीएम हेल्पलाइन 1905 की शुरूआत की थी। ताकि दूरदराज के लोगों को समस्याओं के समाधान के लिये सचिवालय या शासन के चक्कर न लगाने पड़े। ऑनलाइन शिकायत दर्ज होने के बाद समाधान भी किया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान शिकायतों की संख्या और भी बढ़ गई। शिकायत मिलने के 15 दिन के भीतर कार्यवाही करना अनिवार्य है। नियम के अनुसार समाधान होने पर ही 1905 कॉल सेंटर शिकायत को बंद करेगा। ब्लॉक से लेकर शासन स्तर के 3900 अधिकारियों को हेल्पलाइन सेल से जोड़ा गया है। दावा है कि संचालन के बाद से अब तक 30147 समस्याओं का समाधान हो चुका है। जिसमें गढ़वाल के सात जिलों से 15590 और कुमाऊं के छह जिलों 14556 लोगों ने शिकायत की।

जिलेवार शिकायतें

दून-5763

हरिद्वार-4246

टिहरी-1454,

रुद्रप्रयाग-506,

पौड़ी-2119

उत्तरकाशी-704

चमोली-798

उधम सिंह नगर-6205

नैनीताल-4159

अल्मोड़ा-2355

चम्पावत-667

बागेश्वर-506

पिथौरागढ़-664

15590,14556

इन विभागों से ज्यादा शिकायतें

जलसंस्थान-2930

उर्जा निगम-2599

पुलिस विभाग-2190

राजस्व विभाग-2103

लोक निर्माण विभाग-2016

शहरी विकास-1600,

खाद्य और नागरिक आपूॢत-1455

श्रम विभाग-1279

ग्रामीण विकास-964

पंचायतीराज विभाग-947

समाज कल्याण-896

इन विभागों से संतुष्ट लोग

सड़क, बिजली और पुलिस से जुड़ी समस्याओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं, लघु सिंचाई, कृषि विपणन बोर्ड, युवा कल्याण विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग आदि से लोगों को बहुत ज्यादा शिकायत नहीं है। वहीं, प्रदेश का अधिकांश भाग वनों से घिरा होने के बावजूद 562 लोगों ने महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.