हल्द्वानी में लगी आस्था की डुबकी, शुभ मुहूर्त में हुए मुंडन व उपनयन संस्कार

शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर गार्गी नदी में स्नान किया। आस्था की डुबकी लगाने के बाद परिवार की सुख-समृद्धि व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। कई परिवारों ने घाट पर बच्चों के मुंडन व किशोरों का उपनयन संस्कार भी कराया।