Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकडाउन में मुरादाबाद से रुद्रपुर पहुंचे मौलवी से दहशत में लोग, तीन के खिलाफ मुकदमा

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 25 Apr 2020 11:28 AM (IST)

    मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए मुरादाबाद का मौलवी चोरी छिपे रुद्रपुर पहुंच गया। पुसिल ने उसे पकड़कर साइसोलेट कर दिया है।

    लॉकडाउन में मुरादाबाद से रुद्रपुर पहुंचे मौलवी से दहशत में लोग, तीन के खिलाफ मुकदमा

    रुद्रपुर, जेएनएन : मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए मुरादाबाद का मौलवी चोरी छिपे रुद्रपुर पहुंच गया। संपर्क मार्गों पर बैरियर में तैनात सारथियों ने उसे रोका तो ग्राम प्रधान ने दबाव बना दिया। बताया जाता है कि ग्राम प्रधान ने रमजान में नमाज व तरावीह पढ़ने के लिए मौलवी को बुलाया था। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस जांच के बाद ग्राम प्रधान, मौलवी समेत तीन पर लॉकडाउन का उल्‍लंघन आपदा प्रबंधन अधिनिधिम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात सूचना मिली कि मुरादाबाद से एक मौलवी चोरी-छिपे यूपी रोड मल्सी गांव के रास्ते आया हुआ है। इस पर बगवाड़ा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी पुलिस कर्मी उसकी तलाश में जुट गए। सारथियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने मल्सी ड्रम फैक्ट्री के पास से मौलवी को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम यूपी मुरादाबाद के मैनाठेर निवासी रईस हसन पुत्र मेहंदी हसन बताया। बताया कि ग्राम बमरौली की मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए भमरौला निवासी ग्राम प्रधान जियाउर रहमान उर्फ जियालु पुत्र सलिल उल रहमान ने बुलाया था। आते समय बैरियर पर सारथी के रोकने पर ग्राम प्रधान और भमरौला के सारिक खान पुत्र साकिर खान ने उसकी मदद की थी। बैरियर में तैनात सारथी से पूछताछ की गई तो पता चला कि ग्राम प्रधान ने मौलवी को छोड़े जाने के लिए दबाव बनाया था। इस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 आईपीसी व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बहरहाल मौलवी को आइसोलेट कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी को इस वजह से याद आई अल्‍मोड़ा की बाल मिठाई, अद्भुत स्‍वाद और आकर्षक स्‍वरूप से भरपूर

    यह भी पढ़ें  : राशन विक्रेताओं ने दाल का कोटा लेने से किया इन्‍कार, आम लोगों की बढ़ेगी परेशानी