Move to Jagran APP

Uttarakhand News: उत्तराखंड में आरटीई की 47 प्रतिशत सीटें खाली, 25 अगस्त तक है आवेदन का मौका

सत्र 2022-23 के लिए लाटरी के आधार पर बच्चों का चयन कर लिया गया है लेकिन अब भी प्रदेश में 16010 सीटें रिक्त हैं। ऐसे में खाली सीटों को भरने के लिए पांच अगस्त से फिर से आवेदन शुरू होंगे। जिसकी आखिरी तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गई है।

By Prashant MishraEdited By: Published: Sat, 02 Jul 2022 08:57 AM (IST)Updated: Sat, 02 Jul 2022 08:57 AM (IST)
दूसरे चरण की लाटरी प्रक्रिया पांच सितंबर और परिणाम छह सितंबर को आएंगे। प्रवेश प्रक्रिया आठ सितंबर से शुरू होगी।

जागरण संवददाता, हल्द्वानी : शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में अभी 47 प्रतिशत से भी ज्यादा सीटें खाली हैं। प्राइवेट स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब बच्चों को एडमिशन देने की व्यवस्था के तहत 33672 में से केवल 17662 सीटें ही भर पाई हैं। ऐसे में खाली सीटों को भरने के लिए पांच अगस्त से फिर से आवेदन शुरू होंगे। जिसकी आखिरी तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गई है।

loksabha election banner

आरटीई के तहत सत्र 2022-23 के लिए लाटरी के आधार पर बच्चों का चयन कर लिया गया है, लेकिन अब भी प्रदेश में 16010 सीटें रिक्त हैं। ऐसे में अपर राज्य परियोजना निदेशक डा. मुकुल कुमार सती ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना अधिकारी को पत्र जारी कर दूसरे चरण में आवेदन प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।

इसके तहत ऐसे छात्र जिनके आवेदन पत्र प्रथम चरण में किसी त्रुटि के कारण निरस्त हो गए थे। वे इसमें सुधार कर सकते हैं। साथ स्कूलों का नया विकल्प भर सकते हैं। आनलाइन पोर्टल पर नए विद्यालयों के पंजीकरण की तिथि भी 20 जुलाई तक निर्धारित की गई है। जबकि दूसरे चरण की लाटरी प्रक्रिया पांच सितंबर और परिणाम छह सितंबर को आएंगे। प्रवेश प्रक्रिया आठ सितंबर से शुरू होगी।

यहां इतनी सीटें खाली

जिला           रिक्त सीटें

नैनीताल       1170

अल्मोड़ा        788

बागेश्वर         423

चमोली         479

चंपावत        167

देहरादून      1214

हरिद्वार    5136

पौड़ी        1241

पिथौरागढ़   819

रुद्रप्रयाग    525

टिहरी       1157

ऊधम सिंह नगर 2713

उत्तरकाशी        400


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.