One Rupee Tea: उत्तराखंड में यहां मिल रही मात्र एक रुपये की चाय, मरीजों व तीमारदारों की सेवा को चलाई मुहिम
One Rupee Tea असहाय और परेशान अजनबियों के मददगार के तौर पर रवि रोटी बैंक हल्द्वानी में एक प्रमुख नाम है। रवि रोटी बैंक ने समाजसेवा के काम को और आगे बढ़ाते हुए महंगाई के इस दौर में एक रुपये में चाय पीलाना भी शुरू कर दिया है।