Move to Jagran APP

पहले हुए हादसे से अधिकारियों ने लिया होता सबक तो नहीं आती ये नौबत

जुलाई 2017 में भाजपा नेता मजहर नईम नवाब के छह साल के भतीजे अथर को स्कूल से लौटने के बाद सड़क पार करते समय टेंपो ने कुचल दिया।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Thu, 17 Jan 2019 01:03 PM (IST)Updated: Thu, 17 Jan 2019 08:18 PM (IST)
पहले हुए हादसे से अधिकारियों ने लिया होता सबक तो नहीं आती ये नौबत
पहले हुए हादसे से अधिकारियों ने लिया होता सबक तो नहीं आती ये नौबत

हल्द्वानी, जेएनएन : बनभूलपुरा थाने के पास डेढ़ साल पहले भी इसी तरह का हादसा हुआ था। जुलाई 2017 में भाजपा नेता मजहर नईम नवाब के छह साल के भतीजे अथर को स्कूल से लौटने के बाद सड़क पार करते समय टेंपो ने कुचल दिया। उस दौरान भी जनआक्रोश भड़का था। जिसके बाद गौलापुल ही वाहन रोकने शुरू किए गए। लेकिन अब दोबारा लापरवाही सामने आई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटे लेकिन वाहन दौडऩा बंद नहीं हुए।

loksabha election banner

बुधवार दोपहर हादसे के बाद लोगों के भड़कने की बड़ी वजह सड़क पर चल रहे वाहनों पर प्रतिबंध नहीं लगना था। लोगों ने बताया कि पूर्व में एसएसपी रहे जन्मेजय खंडूरी के समक्ष भी कई बार इस मुद्दे को उठाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों तक से फरियाद की गई। लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। हालांकि उस समय जब पुलिस ने गौलापुल पर टेंपो व अन्य वाहन रोके तो गौलापार के लोग भड़क गए। उन्होंने पुल पर पंचायत कर दोबारा यातायात खुलवाने की मांग की।

ट्रैफिक पर नजर रखने को बनी पिकेट

अंधाधुंध दौड़ रहे ट्रैफिक पर नजर रखने को पुलिस ने डेढ़ साल पहले हुए हादसे के बाद गौला पुल पर पिकेट बनाई थी। बकायदा वहां पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे। लेकिन दोनों हादसे चोरगलिया रोड पर हुई। जहां से चोरगलिया से खटीमा तक की निजी बसें अनयिंत्रित होकर निकलती है।

एसएसआइ ने छीनी पेट्रोल भरी बोतल

बस में तोडफ़ोड़ करने के  बाद तीन बार पेट्रोल छिड़क आग लगाने की कोशिश की गई। हालांकि कोतवाली के एसएसाइ विजय मेहता ने अराजकतत्वों के हाथ से पेट्रोल से भरी बोतल छीन ली।

पार्षद गुफरान डंडा लेकर दौड़े

स्थानीय पार्षद मोहम्मद गुफरान पुलिस के साथ लगातार आक्रोशित लोगों को समझा रहे थे। उसके बावजूद जब लोग बस में पत्थर बरसाने में जुटे रहे। तो गुफरान पुलिसकर्मियों का डंडा पकड़ उनके पीछे दौड़ पड़े।

बंद हो गया बुध बाजार

बनभूलपुरा में हर बुधवार को बड़ा साप्तहिक बाजार लगता है। बवाल के बाद वहां दुकान लगाने वाले लोग भी सामान समेट निकल लिए। वहीं पुलिस से थाने के  आसपास की मार्केट खुद बंद करवा दी।

यह भी पढ़ें : बस ने मासूम को कुचला, भड़की भीड़ के पथराव में कोतवाल समेत आधा दर्जन घायल

यह भी पढ़ें : ऐसे शुरू हुआ हादसे के बाद उपद्रव, पहले पुलिस ने बरता संयम फिर होना पड़ा सख्‍त


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.