Move to Jagran APP

Uttarakhand Vaccination : उत्तराखंड में करीब सात लाख लोगों ने नहीं ली कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज

Uttarakhand Vaccination उत्तराखंड में 6.82 लाख से अधिक लोगों ने अब तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है। जबकि दो डोज ले चुकी आबादी में केवल 6.6 प्रतिशत ने ही सतर्कता डोज ली है। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 93 है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Fri, 13 May 2022 06:30 AM (IST)Updated: Fri, 13 May 2022 06:30 AM (IST)
Uttarakhand Vaccination : उत्तराखंड में करीब सात लाख लोगों ने नहीं ली कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज
Uttarakhand Vaccination : उत्तराखंड में सतर्कता डोज लगाने में भी प्रदेश के लोगों की रुचि कम!

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कोरोना फिर न लौटे, इसलिए 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन वैक्सीनेशन पर जोर दे रहा है लेकिन लोगों की उदासीनता चिंता बढ़ा रही है। उत्तराखंड में 6.82 लाख से अधिक लोगों ने अब तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है। जबकि दो डोज ले चुकी आबादी में केवल 6.6 प्रतिशत ने ही सतर्कता डोज ली है। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 93 है। नैनीताल जिले में छह, जबकि देहरादून में सर्वाधिक 58 सक्रिय मामले हैं।

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उत्तराखंड में 89.31 लाख से अधिक लोगों को पहली डोज लग चुकी है। जबकि दूसरी डोज लगवाने के लिए 82.47 लाख लोग ही आगे निकलकर आए हैं। इसमें हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्कर भी शामिल हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 78.27 लाख लोगों ने पहला टीका लगवाया है।

जबकि पांच प्रतिशत आबादी ने दूसरा टीका नहीं लगवाया है। 15 से 17 वर्ष के 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को दूसरा टीका नहीं लगा है। 12 से 14 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण देरी से शुरू हुआ, इसलिए इस आयु वर्ग में दूसरी डोज लेने वालों की प्रगति सबसे (38 प्रतिशत) कम है। विभाग टीकाकरण बढ़ाने की बात कह रहा है।

एसीएमओ नैनीताल डा. रश्मि पंत ने बताया कि बच्चों का टीकाकरण बढ़ाने के लिए मोबाइल टीम लगाई गई है। गुरुवार को तीन टीमों ने नैनीताल रोड के स्कूलों में 12 से 17 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया। शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए शिक्षा विभाग व स्कूलों से सहयोग लिया जा रहा है।

उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति

वायु वर्ग               पहली डोज           दूसरी डोज     प्रतिशत

12 से 14 वर्ष        2,92,307            1,10,874      37.9

15 से 17 वर्ष         5,01,877            3,58,343     71.4

18 वर्ष से अधिक   78,27,910           74,70,387   95.4

(नोट: आंकड़े 11 मई तक)

सतर्कता डोज लगाने से बच रहे

प्रदेश में 79.39 लाख लोगों को कोरोना के दो टीके लग चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग सतर्कता डोज के लिए प्रेरित कर रहा है। विशेषकर बुजुर्ग व किसी बीमारी से ग्रसित लोगों को सतर्कता डोज लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा। प्रदेश में अब तब 5.23 लाख लोगों ने सतर्कता डोज ली है।

बच्चों के टीके के लिए घंटों इंतजार

बच्चों को लग रही वैक्सीन के लिए एक शीशी में 20 डोज आ रही है। नैनीताल जिले में मिनी स्टेडियम में ही बच्चों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। 20 बच्चों से कम होने पर टीके के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। शीशी को लंबे समय तक खुले रखने पर दवा के खराब होने का खतरा रहता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.