Move to Jagran APP

स्कूली बच्चों को नशे के दलदल से बचाएगी पुलिस, स्‍कूलों में टीम जाकर कर रही है जागरूक

नशे की गिरफ्ता से बच्चों को बचाने के लिए पुलिस ने मुहिम तेज कर दी है। स्कूलों में जाकर बच्चों को नशे के दुष्परिणाम बताए जाएंगे। मुखानी पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज नारायण नगर कुसुम खेड़ा से इसकी शुरुआत कर दी है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Tue, 28 Sep 2021 01:45 PM (IST)Updated: Tue, 28 Sep 2021 01:45 PM (IST)
स्कूली बच्चों को नशे के दलदल से बचाएगी पुलिस, स्‍कूलों में टीम जाकर कर रही है जागरूक

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : नशे की गिरफ्ता से बच्चों को बचाने के लिए पुलिस ने मुहिम तेज कर दी है। स्कूलों में जाकर बच्चों को नशे के दुष्परिणाम बताए जाएंगे। मुखानी पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज नारायण नगर कुसुम खेड़ा से इसकी शुरुआत कर दी है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर मंगलवार को मुखानी थाना एसआई त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में टीम ने नशा मुक्ति अभियान के तहत राइंका नारायण नगर कुसुमखेड़ा में जाकर छात्र-छात्राओं को नशे के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि माता-पिता सपने संजोकर पढऩे के लिए बच्चों को स्कूल में भेजते हैं। लेकिन गलत संगत में आकर बच्चे नशे की लत में पड़ जाते हैं। नशा करने से वह परिजनों को धोखा देकर अपने भविष्य को बर्बाद करते हैं।

loksabha election banner

एसआई त्रिभुवन ने छात्र-छात्राओं को बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति आपके आसपास नशा करता या करवाता है तो उसकी सूचना नैनीताल पुलिस के हेल्पलाइ नंबर 7519051905 व 9719291929 पर दें। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया  साइबर ठगी चरम पर है। इससे बचने के लिए जागरूक ही एकमात्र उपाय है। कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन ठगी करता या करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तत्काल साइबर हेल्प लाइन नंबर 155260 व जनपद नैनीताल पुलिस हेल्प लाईन नम्बर 8171200003 पर कॉल कर दे सकते हैं।

हर स्कूल में चलेगा जागरूकता कार्यक्रम

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम एक माह तक सभी स्कूलों में चलाया जाएगा। इस दौरान बच्चों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम बताए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कई अभिभावक बच्चों के नशा करने से परेशान रहते हैं। ऐसे बच्चों की पुलिस काउंसलिंग करेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.