नैनीताल HC ने PCCF विनोद सिंघल को लगाई फटकार, डिप्टी रेंजरों को रेंज चार्ज देने वाले अधिकारियों पर होगा एक्शन

न्यायालय ने जब विभागाध्यक्ष से पूछा कि उनकी ओर से अधिकारियों के विरुद्ध क्या कार्यवाही की गई है जिन्होंने डिप्टी रेंजर को रेंज ऑफिसर का चार्ज दिया है तो उन्होंने बताया कि 2017 से वह पीसीसीएफ नही थे। वह पीसीसीएफ हॉफ 2022 में ही बने हैं।