विधायक कैड़ा के पिता का निधन, घर पहुंचे मुख्यमंत्री; आज सुबह हुआ अंतिम संस्कार

विधायक के पिता नारायण सिंह कैड़ा 20 साल तक ओखलकांडा में सरपंच रह चुके हैं। मिलनसार और सहयोगी स्वभाव के होने के कारण उनकी अलग पहचान थी। क्षेत्र के लोगों के हर दुख-सुख में वह साथ खड़े नजर आते थे।