Move to Jagran APP

क्रिसिंडो में गीत-संगीत की धुन पर थिरके मेडिकल कॉलेज जूनियर व सीनियर डॉक्टर

मेडिकल कॉलेज के क्रिसिंडो में जूनियर डॉक्टर से लेकर सीनियर डॉक्टर वार्षिकोत्सव क्रिसिंडो पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों का लुत्फ उठा रहे थे।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sat, 16 Nov 2019 10:54 AM (IST)Updated: Sat, 16 Nov 2019 10:54 AM (IST)
क्रिसिंडो में गीत-संगीत की धुन पर थिरके मेडिकल कॉलेज जूनियर व सीनियर डॉक्टर
क्रिसिंडो में गीत-संगीत की धुन पर थिरके मेडिकल कॉलेज जूनियर व सीनियर डॉक्टर

हल्द्वानी, जेएनएन : डॉक्टरों के बदन पर सफेद कोट, गले में आला और हाथ में ऑपरेशन करने के लिए कैंची नहीं थी, बल्कि रंग-बिरंगे परिधानों में सतरंगी छटा के बीच मनमोहक अदाएं बिखर रही थी। हर कोई गीत-संगीत की इस मदहोश करने वाली धुन में सराबोर होने को बेताब था। यह नजारा था मेडिकल कॉलेज परिसर का। जहां जूनियर डॉक्टर से लेकर सीनियर डॉक्टर वार्षिकोत्सव क्रिसिंडो पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों का लुत्फ उठा रहे थे।

loksabha election banner

फिल्मी गीतों से लेकर फोक का जलवा

एमबीबीएस से लेकर एमडी व एमएस की पढ़ाई करने वाले भावी डॉक्टरों ने प्रस्तुति मन को मोह लेने वाली थी। मंच पर शोले डांस से लेकर गु्रप डांस की दिलकश प्रस्तुति ने माहौल को अपनी अदाओं का दीवाना बना दिया। इसी के साथ ही इन मेडिकल विद्यार्थियों ने जबरदस्त प्रस्तुति के जरिये अपनी प्रतिभा का भी शानदार प्रदर्शन किया। इसमें गीत तेरा होने लगा हूं..., बेबी डॉल..., पहला प्यार, बड़े अच्छे लगते हैं..., वो लम्हे आदि को प्रस्तुति देखने को मिली। मेजिक शो भी देखने लायक था। जागर पर आधारित गु्रप डांस पर भी खूब तालियां बजी। इससे पहले मुख्य अतिथि डीएम सविन बंसल, विशिष्ट अतिथि एसएसपी एसके मीणा, चिकित्सा शिक्षा के अपर निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना, आइएमए अध्यक्ष डॉ. डीसी पंत, महासचिव डॉ. प्रदीप पांडे, प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने दीप जलाया और विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना की। जनसंपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती ने बताया कि 16 नवंबर को सुबह 11 बजे से पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा।

चेहरे पर पेंटिंग कर बताया व्यक्तित्व

जो चेहरा सामने दिखता है, वैसा अंदर भी हो, ऐसा संभव नहीं है। इसी तरह के व्यक्तित्व को छात्राओं ने फेस पेंटिंग के जरिये बखूबी उभारा। साथ ही शेर, भू्रण हत्या आदि विषयों पर फेस पेटिंग के जरिये अपने मनोभावों को भी प्रकट किया

फैशन शो ने किया आकर्षित

दुनिया भर के प्रसिद्ध जोड़ों पर आधारित फैशन शो ने भी बरबस ही अपनी ओर आकर्षित किया। जोधा अकबर जैसे जोड़ों के जरिये अपनी प्रतिभा का भी अनूठा प्रदर्शन किया।

ये लोग रहे शामिल

राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल, वरिष्ठ वित्त अधिकारी, जीबी उपाध्याय, डॉ. शहजाद अहमद, डॉ. साधना अवस्थी, डॉ. यतेंद्र सिंह, डॉ. मकरंद सिंह, डॉ. रेनू खामचंदानी, डॉ. अतुल सक्सेना, रविपाल, बीएस देउपा, डॉ. दीपक जोशी आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.