उत्‍तराखंड की इस जेल में बदमाशों को परोसी जा रही शराब, बोतल के साथ पकड़ा गया कर्मी; हड़कंप

Liquor served in Jail हल्द्वानी जेल में बदमाशों को शराब परोसने का मामला सामने आया है। एक सप्ताह पहले सुरक्षा में तैनात संविदा कर्मी दीपक चंदौला शराब की बोतल लेकर जेल के अंदर दस्तक दे गया। गुपचुप तरीके से कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है।