Move to Jagran APP

बच्चों से लेकर बुजुर्गो में छाया योग का खुमार

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक में योग का खुमार छाया रहा। तमाम स्थानों पर आयोजित शिविरों में योग की तमाम क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया।

By Edited By: Published: Fri, 22 Jun 2018 01:40 AM (IST)Updated: Fri, 22 Jun 2018 05:09 PM (IST)
बच्चों से लेकर बुजुर्गो में छाया योग का खुमार
बच्चों से लेकर बुजुर्गो में छाया योग का खुमार
जागरण संवाददाता, नैनीताल: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक में योग का खुमार छाया रहा। तमाम स्थानों पर आयोजित शिविरों में योग की तमाम क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया। प्रशिक्षकों ने योग को नियमित तौर पर कर जीवन को सुखमय व निरोगी काया बनाने की अपील की। टीआरसी तल्लीताल में केएमवीएन के जीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया के साथ पर्यटकों ने योग किया। योग प्रशिक्षिका सुनीता रौतेला द्वारा योगाभ्यास कराया गया। पाषाण देवी मंदिर के समीप नासा के सदस्यों द्वारा नैनी झील में योग के तमाम आसन किए गए। डीएसबी परिसर में प्राध्यापकों, कर्मचारियों व छात्राओं ने योगाभ्यास किया। इसमें निदेशक प्रो एलएम जोशी, प्रो ललित तिवारी, डॉ सीमा चौहान, नीमा पडियार, प्रो पदम एस बिष्ट, सुनील नौटियाल, डॉ नरेंद्र शर्मा, दीपक मेलकानी आदि थे। हरिमिटेज भवन में पांच यूके नेवल यूनिट के सब लेफ्टिनेंट डॉ रितेश साह के नेतृत्व में कैडेटों ने योगाभ्यास किया। प्रशिक्षक सुनील नौटियाल द्वारा आसनों का अभ्यास कराया गया। मुख्य अतिथि कूर्माचल बैंक अध्यक्ष विनय साह ने कहा कि छात्र एकाग्र व अनुशासित होकर लक्ष्यों की प्राप्ति कर सकते हैं। इस मौके पर शिया पीजी कॉलेज लखनऊ के डॉ. जेपी सिंह, पेटी अफसर आरके सिंह समेत 45 से अधिक एनसीसी कैडेट थे। योग विभाग की छात्राओं प्रियंका, दीपक, पूजा, गोकुल, मनोरमा, रूचि, कविता, आरती, ज्योति, प्रियंका जोशी, प्रियंका भट्ट आदि द्वारा झील किनारे योग के आसन किए। प्राणी उद्यान सभागार में निदेशक बीजू लाल के नेतृत्व में वन कर्मचारियों द्वारा योग क्रियाएं की गई। कर्मचारियों द्वारा वन्य प्राणियों की मुद्राओं से प्रेरित योग क्रियाएं की गई। जो सोशल मीडिया पर भी खासी वायरल हो गई। इस मौके पर रैंजर प्रकाश जोशी, एसडीएम दिनकर तिवारी, उमेश जोशी, डॉ योगेश भारद्वाज, रेखा पलडि़या आदि थे। रिंक हॉल मल्लीताल में आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा योगाभ्यास किया गया। पुलिस लाइन में ब्रह्मकुमारी विवि की बीके बीना, निशा मैद, ओमप्रकाश मैद, सुरेंद्र, नंदलाल बीके मंजू व विष्णु द्वारा चिर निद्रा, चिन्मय मुद्रा समेत तमाम आसन का अभ्यास कराया। इस मौके पर एसपी सिटी हरीश सती, अपर राज्य रेडियो अधिकारी गिरिजाशंकर पाण्डे, सीओ विजय थापा, प्रतिसार निरीक्षक हरीश भट्ट, राजुकुमार सिंह आदि थे। तल्लीताल थाने में एसओ प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया। अरविंदो आश्रम में मनोज जगाती व गायत्री खाती के पंजाब के छात्रों को योग कराया गया। शहर के एलपीएस, होली एंजिल्स पब्लिक स्कूल, सीआरएसटी कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में भी योग किया गया। वैज्ञानिकों व महिलाओं ने भी किया योग नैनीताल : शहर के ओक ओवर कॉटेज में पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा की ओर से योग शिविर हुआ। पतंजलि योग पीठ की तहसील प्रभारी कमला बिष्ट द्वारा तमाम आसनों का पूर्वाभ्यास कराया गया। इस मौके पर अमिता साह, गीता, जानकी बिष्ट, उधली देवी, देवकी रावत, चंपा बिष्ट, मधु बिष्ट, जया बिष्ट, मुन्नी तिवाड़ी, महेश्वरी देवी आदि थे। आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान में वैज्ञानिकों व कर्मचारियों द्वारा योग किया गया। इसमें निदेशक डॉ अनिल पाण्डे, डॉ बहावउद्दीन, भारत सिंह, रवींद्र कुमार, रवींद्र यादव, मनीष, डॉ उमेश दुम्का आदि थे। नेहरू युवा केंद्र की ओर से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैंट में योग कराया गया। इसमें चंदन अधिकारी, मुन्नी टोलिया, एचए मेहरा व अन्य थे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.