Haldwani News: आंगन ही नहीं, किताबों से भी गायब हुई गौरैया, संरक्षण की अलख जगाने में जुटे पक्षी वैज्ञानिक

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलसचिव रहे प्रख्यात पक्षी विज्ञानी प्रो. दिनेश भट्ट के साथ लंबे अरसे तक पक्षी विज्ञान के गुर लेने वाले प्रो. विनय सेठी ने अपना जीवन गौरैया संरक्षण के लिए समर्पित किया हुआ है। वह परिवार सहित तन-मन और धन से गौरैया संरक्षण में जुटे हुए हैं।