मॉरीशस के प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी प्रेमिका, प्रेमी दे रहा पति काे जान से मारने की धमकी
मॉरीशस में नौकरी करने वाले युवक के प्रेम के जाल में महिला ऐसी फंसी की उसने पति और बच्चे ही छोड़ दिए। पति उसे समझाने लगा तो प्रेमी ने मॉरीशस से मोबाइल ...और पढ़ें

रुद्रपुर, जेएनएन : मॉरीशस में नौकरी करने वाले युवक के प्रेम के जाल में महिला ऐसी फंसी की उसने पति और बच्चे ही छोड़ दिए। पति उसे समझाने लगा तो प्रेमी ने मॉरीशस से मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दे दी। परेशान पति ने कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
मूलरूप से अल्मोड़ा और हाल भूरारानी निवासी युवक ने बताया कि वह सिडकुल की कंपनी में काम करता है। पांच-छह साल पहले उसकी शादी हुई। इस बीच उनका पुत्र भी पैदा हुआ। बाद में वह पत्नी को लेकर भूरारानी में अपने भाई के साथ रहने लगा। इस बीच उसकी पत्नी का मॉरीशस में काम करने वाले बरेली निवासी युवक से संपर्क हो गया। पता चलने पर उसने पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। दो-तीन माह पहले उसकी पत्नी लापता हो गई। खोजबीन की तो वह अपने मायके में मिली। साथ चलने से उसने इन्कार कर दिया। कहा कि वह मॉरीशस जाने के लिए अपने प्रेमी का इंतजार कर रही है। उसने इसकी शिकायत पत्नी के प्रेमी के परिजनों से भी की। इसके बाद वह मॉरीशस से लगातार उसे और उसके परिजनों को धमकी दे रहा है। पीडि़त ने पुलिस से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसआइ भुवन चंद्र जोशी ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच की जा रही है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।