Move to Jagran APP

पांचवीं में पढ़ने वाली दुष्‍कर्म पीडि़ता बिटिया ने बच्‍चे को दिया जन्‍म, दुष्‍कर्मी के डीएनए से कराया जाएगा मैच

पांचवीं में पढ़ने वाली मासूम के मां बनने की बात सोचकर भी रूह कांप जाती है। लेकिन एक बुजुर्ग की दरिंदगी ने पूरी मानवता काे शर्मशार किया है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Fri, 20 Dec 2019 10:36 AM (IST)Updated: Fri, 20 Dec 2019 10:36 AM (IST)
पांचवीं में पढ़ने वाली दुष्‍कर्म पीडि़ता बिटिया ने बच्‍चे को दिया जन्‍म, दुष्‍कर्मी के डीएनए से कराया जाएगा मैच

हल्द्वानी, जेएनएन :  पांचवीं में पढ़ने वाली मासूम के मां बनने की बात सोचकर भी रूह कांप जाती है। लेकिन एक बुजुर्ग की दरिंदगी ने पूरी मानवता काे शर्मशार किया है। वृद्ध की दरिंदगी का शिकार पांचवीं की छात्रा ने गुरुवार को बच्चे को जन्म दिया है। दोनों शहर के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। सामाजिक संस्था के सदस्य जच्चा-बच्चा की देखरेख कर रहे हैं।

loksabha election banner

ऊधमसिंहनगर के दिनेशपुर थानाक्षेत्र की घटना

दुष्कर्म की यह घटना करीब नौ माह पहले ऊधमसिंह नगर के दिनेशपुर थानाक्षेत्र में हुई थी। यहां के एक वृद्ध दुकानदार नरेंद्र सिंह नेगी ने मजदूर दंपती की पांचवीं में पढऩे वाली  किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। वृद्ध की धमकियों से घबराई किशोरी ने आपबीती किसी को नहीं बताई। सिडकुल में मजदूरी करने वाला दंपती इकलौती बेटी के साथ हुई घटना से महीनों तक अंजान रहा। साढ़े चार माह का गर्भ ठहरने पर सितंबर में किशोरी के पेट में तेज दर्द उठा। परिजन उसे बेस हॉस्पिटल रुद्रपुर लेकर पहुंचे और जब बेटी के गर्भवती होने का पता चला तो गरीब दंपती की पैरों तले जमीन ही खिसक गई।

मदद के लिए संस्‍था आई आगे

इसी दौरान महिला कल्याण संस्था व जिंदगी जिंदाबाद संस्था के सदस्य परिवार का सहारा बनकर आगे आए। उनकी पहल पर दिनेशपुर थाने में आरोपित वृद्ध के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ। पुलिस ने उसे जेल भी भेजा। वहीं सामाजिक संस्था के सदस्य लगातार पीडि़त परिवार की सुरक्षा व बच्ची को सही परवरिश मुहैया कराते रहे। संस्था के सदस्यों के मुताबिक, गर्भवती किशोरी का लगातार चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। बुधवार को अचानक किशोरी को पेट में दर्द उठने व रक्तस्राव होने पर बेस हॉस्पिटल रुद्रपुर लाया गया, जहां से उसे एसटीएच रेफर किया गया। एसटीएच में भर्ती किशोरी ने गुरुवार पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे करीब आपरेशन के जरिये बेटे को जन्म दिया। अस्पताल प्रशासन ने शिशु को एनआइसीयू में रखा है।

जच्‍चा-बच्‍चा दोनों खतरे से बाहर

हीरा जंगपांगी, अध्यक्ष, महिला कल्याण संस्था ने बताया कि नाबालिग प्रसूता व नवजात का एसटीएच में उपचार चल रहा है। चिकित्सकों ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई है। किशोरी के बाद अब शिशु को उनका हक दिलाने व समाज में सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा।

आरोपित को दिलाई जाएगी सख्‍त सजा

दिनेश फर्त्‍याल, थानाध्यक्ष, दिनेशपुर ने बताया कि किशोरी से दुष्कर्म का आरोपित वृद्ध हल्द्वानी उपकारागार में है। किशोरी के बेटे को जन्म देने की जानकारी मिली है। कुछ समय बाद नवजात की डीएनए जांच कराकर वृद्ध के डीएनए से मिलान कराया जाएगा, जिससे आरोपित को सख्त सजा दिलाई जा सके। 

यह भी पढ़ें : नाबालिग बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ दुष्‍कर्म मामले की महिला पुलिस करेगी जांच

यह भी पढ़ें : नशे के आदती बच्‍चों का इलाज कराने के दौरान छोड़ना होगा मोह, वरना फिर आ सकते हैं गिरफ्त में


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.