G20 Summit: उत्तराखंड के उत्पादों को दुनिया में मिलेगा बाजार, परोसी जाएगी कुमाऊं की खास डिश पहाड़ी 'शिखर'
G20 Summit रामनगर में जी-20 सम्मेलन के दौरान पैवेलियन में लगे उत्तराखंड के उत्पाद भी निश्चित तौर पर विदेशी मेहमानों को लुभाएंगे। इसके अलावा कुमाऊंनी रायता भट का चुड़कानी मडुए की रोटी जेसमीन का चावल सिंगापुर थाईलैंड आदि देशों के व्यंजन भी शामिल रहेंगे।
परोसा जाएगा पहाड़ी शिखर
सिंगापुर, थाईलैंड आदि देशों के व्यंजन भी रहेंगे शामिल