G20 Summit: कार्बेट पार्क में सफारी का लुत्‍फ उठाएंगे विदेशी मेहमान, तैनात रहेंगे फॉरेस्टर व फॉरेस्ट गार्ड

G20 Summit 30 मार्च को डेलीगेट्स ने कार्बेट पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन में सफारी करनी है। 30 जिप्सियों को सफारी के लिए रखा गया है। सफारी में अतिथियों के साथ केवल सशस्त्र कार्बेट के तेजतर्रार फारेस्टर व फारेस्ट गार्ड्स सुरक्षा में रहेंगे।