Move to Jagran APP

G20 Summit: अच्छी यादें व अनुभव लेकर रामनगर से विदा हुए मेहमान, कहा- शुक्रिया उत्‍तराखंड

G20 Summit हमेशा से ही अतिथि देवो भव के नारे को चरितार्थ करने वाले उत्तराखंड में फरवरी माह में जब इतने बड़े इवेंट की घोषणा हुई तो हर कोई मेहमानों के आने का इंतजार करने लगा। उत्तराखंड में अतिथि देवो भव का नारा जी20 सम्मेलन में पूरी तरह साकार हुआ।

By trilok rawatEdited By: Nirmala BohraPublished: Fri, 31 Mar 2023 08:58 AM (IST)Updated: Fri, 31 Mar 2023 08:58 AM (IST)
G20 Summit: अच्छी यादें व अनुभव लेकर रामनगर से विदा हुए मेहमान, कहा- शुक्रिया उत्‍तराखंड
G20 Summit: रामनगर में मिले आतिथि सत्कार से विदेशी मेहमान गदगद नजर आए।

त्रिलोक रावत, रामनगर: G20 Summit: उत्तराखंड में अतिथि देवो भव का नारा जी 20 सम्मेलन में पूरी तरह साकार हुआ। रामनगर में मिले आतिथि सत्कार से विदेशी मेहमान गदगद नजर आए। जाते समय आयोजन स्थल के समीप भी वे वाहन में बैठकर बार-बार पीछे मुडक़र निहारते रहे। बिजरानी गेट पर उन्होंने रामनगर के द्वारा मिले आतिथ्य सत्कार की खूब प्रशंसा ही कर डाली। उन्‍होंंने कहा- शुक्रिया उत्‍तराखंड। 

loksabha election banner

हमेशा से ही अतिथि देवो भव के नारे को चरितार्थ करने वाले उत्तराखंड में फरवरी माह में जब इतने बड़े इवेंट की घोषणा हुई तो हर कोई मेहमानों के आने का इंतजार करने लगा। स्थानीय लोगों का भी साथ मिला तो प्रशासन ने रात दिन एक करके कुछ ही दिन में पूरी व्यवस्था तैयार कर दी। जिससे कि सभी मेहमान रामनगर की अच्छी यादें व अनुभव को साथ लेकर यहां से जाएं।

स्वागत के लिए एक से बढक़र एक व्यवस्था

अतिथियों के स्वागत के लिए शहर को पेटिंग, सजावट, सफाई, अच्छी सडक़ के जरिए सुंदर बनाया गया। इसमें जो भी अड़चने आई स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे दूर कर लिया गया। 28 मार्च को स्वागत के लिए महिलाएं पर्वतीय संस्कूति के अनुरुप खुद ही सजधज कर लखनंपुर चौराहे पर स्वागत के लिए पहुंच गई। इतनी संख्या में पहली बार महिलाएं खुद ही घरों से निकलकर स्वागत के लिए आईं।

आयोजन स्थल में भी प्रशासन द्वारा उनके स्वागत के लिए एक से बढक़र एक व्यवस्था की गई थी। व्यवस्थाओं व सुरक्षा इंतजामों से भी मेहमान काफी प्रभावित हुए। जिनकी सराहना करने से भी मेहमान खुद को नहीं रोक पाए। मेहमानों ने प्रकृति व शुद्व वातावरण के बीच खुद को पाकर आराम व सुरक्षित महसूस किया। गुरुवार दोपहर जब मेहमान जाने लगे तो हाथ जोडक़र पे्रम व सम्मान के लिए मौजूद लोगों का आभार जताना भी नहीं भूले। ढाई बजे सभी लोग सुरक्षा में रामनगर से विदा हुए।

विदेशी मेहमानों के वापस लौटने पर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

रामनगर में जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत कर वापस पंतनगर एयरपोर्ट के लिए लौटे विदेशी मेहमानों का काफिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोपहर बाद सवा तीन बजे भगत सिंह चौक व इंटर कालेज के सामने से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने पूरे शहर को जीरो जोन में तब्दील कर दिया गया था।

साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की गई। गुरुवार को बाजपुर में भगत सिंह चौक पर नगरवासियों व इंटर कालेज गेट के सामने एनसीसी कैडेट्स ने डा.रवींद्र सिंह मंड की अगुवाई में मेहमानों का हाथ हिलाकर स्वागत-सत्कार किया। मेहमाननमाजी से अभिभूत विदेशी मेहमानों के चेहरे पर खुशी के भाव साफ झलक रहे थे।

सड़क किनारे उनके स्वागत सत्कार में खड़े लोगों को विदेशी मेहमानों ने भी सुरक्षा से लैस वाहनों के अंदर से हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इससे पहले सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था में जुटी पुलिस ने विदेशी मेहमानों की फ्लीट के गुजरने से करीब आधा घंटे पहले पूरे क्षेत्र को जीरो जोन में तब्दील कर दिया।

सुरक्षा व्यवस्था इतनी चाक-चौबंद थी कि पैदल व्यक्तियों को भी जगह-जगह खड़े पुलिस सुरक्षा कर्मी इधर से उधर रोड क्रास नहीं करने दे रहे थे। ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही थी। विदेशी मेहमानों का 12 बजे से इंतजार कर रहे थे लोगसाप्ताहिक बंदी के बावजूद लोग दुकानों के आगे, गलियों के कोनों व सार्वजनिक स्थलों पर दोपहर 12 बजे से खड़े नजर आए।

इतना ही नहीं करीब दो किलोमीटर के क्षेत्र में जगह-जगह लोग अतिथियों का हाथ हिलाकर स्वागत करते नजर आए। पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांसविदेशी मेहमानों की फ्लीट कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल गुजरने के बाद पिछले करीब एक माह से सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुटी पुलिस-प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआइ विक्रम सिंह धामी व बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी एसआई भगवान गिरी गोस्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया है।

प्रशासन ने ली राहत की सांस

जी 20 सम्मेलन शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। आयोजन को सफल बनाने में कुमाऊं कमिश्रर दीपक रावत, डीएम धीराज गब्र्याल व एसएसपी पंकज भट्ट के अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन, बिजली विभाग, सिचाई विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, नगर पालिका, उधान विभाग, एआरटीओ, रोडवेज स्टेशन, अग्रिशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी में लगे हुए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.