G20 Summit: अच्छी यादें व अनुभव लेकर रामनगर से विदा हुए मेहमान, कहा- शुक्रिया उत्‍तराखंड

G20 Summit हमेशा से ही अतिथि देवो भव के नारे को चरितार्थ करने वाले उत्तराखंड में फरवरी माह में जब इतने बड़े इवेंट की घोषणा हुई तो हर कोई मेहमानों के आने का इंतजार करने लगा। उत्तराखंड में अतिथि देवो भव का नारा जी20 सम्मेलन में पूरी तरह साकार हुआ।