Move to Jagran APP

Happy New year 2021 : 2020 में मिले पंख से नए साल में उड़ान भरने को तैयार उच्च शिक्षा

Happy New year 2021 भले ही कोरोना के कारण कई योजनाएं धरातल पर नहीं उतर सकी लेकिन उच्च शिक्षा को वर्षों पुराने ढर्रे से बाहर खींच लाने में साल 2020 का अहम योगदान रहा। डिग्री कालेजों में 4-जी इंटरनेट कनेक्टिविटी डिजिटल शिक्षा शुरू हुई।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Thu, 31 Dec 2020 08:52 AM (IST)Updated: Thu, 31 Dec 2020 08:52 AM (IST)
Happy New year 2021 : 2020 में मिले पंख से नए साल में उड़ान भरने को तैयार उच्च शिक्षा
Happy New year 2021 : 2020 में मिले पंख से नए साल में उड़ान भरने को तैयार उच्च शिक्षा

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : Happy New year 2021 : आज के दौर में स्कूली शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा का अपना अलग महत्व है। बारहवीं के बाद युवा अपनी पसंद के अनुरूप कालेजों, पाठ्यक्रमों में दाखिला लेते हैं। भले ही कोरोना के कारण कई योजनाएं धरातल पर नहीं उतर सकी लेकिन, उच्च शिक्षा को वर्षों पुराने ढर्रे से बाहर खींच लाने में साल 2020 का अहम योगदान रहा। डिग्री कालेजों में 4-जी इंटरनेट कनेक्टिविटी, डिजिटल शिक्षा शुरू हुई। छात्राओं की एनसीसी में भागीदारी तय हुई। दूरस्थ शिक्षा पद्धति पर चलने वाले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में कई रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू हुए। घर बैठे-बैठे प्रोविजनल डिग्री निकाल सकने की सहूलियत मिली। हालांकि, इन सब नई व्यवस्थाओं ने जो पंख लगाए हैं उससे नए साल में असली उड़ान भरने को उच्च शिक्षा तैयार है।

loksabha election banner

105 डिग्री काॅलेजों में 4-जी कनेक्टिविटी

प्रदेश के सरकारी डिग्री कालेजों को 4-जी इंटरनेट कनेक्शन से लैस करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत कालेजों में सर्वर रूम स्थापित कर पूरे कालेज को 4-जी कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है। नेटवॄकग जीओ कंपनी प्रोवाइड कर रही है। हल्द्वानी का महिला डिग्री कालेज हाल ही में 4-जी से लैस हो चुका है। इसमें छात्राओं को वाई-फाई की सुविधा भी निश्शुल्क मिलेगी।

तीन नए डिग्री काॅलेजों से मिलेगा विस्तार

साल 2020 के अंत में शासन ने राज्य को तीन नए राजकीय डिग्री कालेजों की सौगात दी है। हल्द्वानी, देहरादून और हरिद्वार में ये डिग्री कालेज खुलने हैं। जिनके लिए भूमि खोजने की कवायद शुरू हो गई है। हल्द्वानी में इसके लिए गौलापार क्षेत्र को चुना गया है। उम्मीद यही है कि नए साल में ये सभी नए डिग्री कालेज अस्तित्व में आ जाएंगे।

सीएम मेधावी छात्र पुरस्कार

शासन ने इस साल से तीन विश्वविद्यालयों में मुख्यमंत्री मेधावी छात्र पुरस्कार योजना शुरू करने का मन बनाया है। योजना के तहत कुमाऊं विश्वविद्यालय, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय और आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के टापरों को पुरस्कृत किया जाएगा। स्नातक स्तर पर विवि टाप करने वाले विद्यार्थी को 50 हजार रुपये व स्नातकोत्तर में विवि टाप करने वाले विद्यार्थी को 75 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

ऑनलाइन हुई पढ़ाई

कोरोना के कारण ही सही लेकिन उच्च शिक्षण संस्थानों में 2020 से शिक्षा विद्याॢथयों तक डिजिटल पहुंचने लगी है। डिग्री कालेजों के प्राध्यापक और विद्यार्थी अब आनलाइन पठन-पाठन में दक्ष हो गए हैं। इतना ही नहीं एमबीपीजी जैसे बड़े कालेजों ने दो कदम और आगे बढ़ाते हुए प्रवेश प्रक्रिया तक आनलाइन शुरू कर दी। अब विद्यार्थी घर बैठे-बैठे कालेज में दाखिला लेने लगे हैं।

नान क्रेडिट स्किल डवलपमेंट कोर्स बढ़ाएंगे हुनर

इस साल दूरस्थ शिक्षा ने भी अपना दायरा बढ़ाया। आनलाइन शिक्षा के साथ-साथ स्किल डवलपमेंट कोर्स भी शुरू किए। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने 2020 में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए दस नए नान क्रेडिट स्किल डवलपमेंट कोर्स शुरू किए हैं। इन कोर्स को उत्तीर्ण करने वाले विद्याॢथयों को स्पोकन ट्यूटोरियल आइआइटी बांबे द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की अवधि सीमित

दूरस्थ शिक्षा प्रणाली पर आधारित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने भी 2020 में शिक्षा को लेकर कई अहम फैसले लिए। इनमें सबसे बड़ी बात ये रही कि स्नातकोत्तर और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की अवधि तय कर दी गई। नई व्यवस्था के तहत स्नातकोत्तर अब न्यूनतम दो साल व अधिकतम पांच साल का होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.