Move to Jagran APP

प्रॉपर्टी डीलर के घर लूटने आए पांच आरोपित गिरफ्तार, मौसेरा साला भी शामिल

बगवाड़ा निवासी प्रॉपर्टी डीलर के घर से डकैतों का मकसद सात करोड़ रुपये लूटना था। पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने यह खुलासा किया है।

By Edited By: Published: Mon, 14 Jan 2019 04:44 PM (IST)Updated: Mon, 14 Jan 2019 06:24 PM (IST)
प्रॉपर्टी डीलर के घर लूटने आए पांच आरोपित गिरफ्तार, मौसेरा साला भी शामिल
प्रॉपर्टी डीलर के घर लूटने आए पांच आरोपित गिरफ्तार, मौसेरा साला भी शामिल

रुद्रपुर, जेएनएन : बगवाड़ा निवासी प्रॉपर्टी डीलर के घर से डकैतों का मकसद सात करोड़ रुपये लूटना था। पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने यह खुलासा किया है। वारदात में शामिल फरार हुए पांच डकैतों में पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर का मौसेरा साला भी शामिल है। पकड़े गए डकैतों से पुलिस ने तीन तमंचे, सात कारतूस, रस्सी और सीढ़ी भी बरामद की। पुलिस ने 10 के खिलाफ डकैती और षड़यंत्र रचने के मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तार पांच डकैतों को जेल भेज दिया है। फरार आरोपितों को पुलिस तलाश रही है।
बगवाड़ा निवासी रोहित उर्फ सरबजीत सिंह के घर की छत पर नौ जनवरी की देर रात डकैत चढ़ गए थे। वहां लोगों के एकत्र होने पर तीन डकैत कोहरे का फायदा उठाकर खेतों की ओर भाग गए थे। एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय ने बताया कि छत में मौजूद दो डकैत खुद को घिरा देख फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इस दौरान दो गोली लगने से सरबजीत भी घायल हो गया था।
रविवार देर रात सूचना पर कोतवाल कैलाश भट्ट, एसएसआइ कमलेश भट्ट, जगदीश ढकरियाल ने पुलिस कर्मियों के साथ मॉडल काॅलोनी तिराहे से वारदात में शामिल पांच डकैतों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय ने बताया कि डकैतों की पहचान घायल सरबजीत सिंह के दोस्त गौरव मक्कड़ ने की। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम ग्राम महुनागर, थाना मिलक खानम, रामपुर निवासी मुजसिम पुत्र अजमल, ग्राम हसनपुर, थाना भोट, रामपुर निवासी नसीरा उर्फ नसीर अहमद पुत्र रमजानी, आसरा कालोनी डुंगरपुर, थाना गंज, जिला रामपुर निवासी आजम पुत्र बाबू, चंदनगढ़ के दिनेशपुर निवासी बलिहार सिंह उर्फ लाडी पुत्र कश्मीर सिंह तथा राजेंद्र सिंह उर्फ हरिराम उर्फ भगत पुत्र खुशाली बताया।
एसपी क्राइम के मुताबिक आरोपितों ने अपने साथियों का नाम महुनागर, थाना मिलकखानम, रामपुर निवासी सीन उर्फ यासनी पुत्र बेचापीर, साजेब पुत्र सगीर और हसनपुर, थाना भोट, रामपुर निवासी शरीफ पुत्र चंदा लंबरदार तथा बनियोवाली, भोट, रामपुर निवासी भूरा पुत्र सलीम, आनंदखेड़ा, दिनेशपुर निवासी गुरदीप सिंह पुत्र तारा सिंह बताया। बाद में पुलिस ने पूर्व में दर्ज 307 के साथ ही 395, 511 व 120बी की धारा बढ़ा गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया।

loksabha election banner

क्या था मामला
बदमाशों के पास सूचना थी कि सरबजीत ¨सह के घर में सात करोड़ रुपये इंदौर से आए हैं। उसका मौसेरा साला दलविंदर उर्फ मप्पी ट्रक चालक है, जिसने अपने भाई गुरदीप को शराब के नशे में उक्त जानकारी दी। गुरदीप ने अपने साथी दिनेशपुर निवासी बलिहार सिंह उर्फ लाडी को इस बारे में बताया। लाडी ने अपने दोस्त राजेंद्र ¨सह उर्फ हरिराम उर्फ भगत को यह जानकारी दी। थाना अजीमनगर का पुराना हिस्ट्रीशीटर और डकैत राजेंद्र ने यह बात साजेब पुत्र सगीर अहमद, शरीफ पुत्र चंदा लंबरदार, मुजसिम पुत्र अजमल, नसीरा उर्फ नसीर अहमद, भूरा पुत्र सलीम, आजम पुत्र बाबू, सीन उर्फ यासीन पुत्र बेचापीर को बताई। इसके बाद सबने रुद्रपुर में लूट की योजना बनाई।

यह भी पढ़ें : जिसे ट्रक समझा वो स्कूटी और बाइक निकली, जानिए कैसे चल रहा है खेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.