Move to Jagran APP

आइआरबी के जवान ने युवती से किया बार-बार दुष्कर्म, गर्भपात कराने का भी आरोप nainital news

काशीपुर आइटीआइ थाना पुलिस ने युवती की तहरीर पर आइआरबी के जवान के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Wed, 11 Dec 2019 06:56 PM (IST)Updated: Thu, 12 Dec 2019 12:02 PM (IST)
आइआरबी के जवान ने युवती से किया बार-बार दुष्कर्म, गर्भपात कराने का भी आरोप nainital news
आइआरबी के जवान ने युवती से किया बार-बार दुष्कर्म, गर्भपात कराने का भी आरोप nainital news

काशीपुर, जेएनएन : काशीपुर आइटीआइ थाना पुलिस ने युवती की तहरीर पर आइआरबी के जवान के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही जवान की पिथौरागढ़ में तैनात दारोगा बहन समेत छह लोगों के खिलाफ भी आपराधिक षडय़ंत्र व मारपीट की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

loksabha election banner

ऐसे बढ़ी थी दोनों में पहचान

पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी युवती ने अपने अधिवक्ता संजीव आकाश के माध्यम से आइटीआइ थाने में तहरीर दी। इसमें बताया है कि पूर्व में जब वह कक्षा नौ में पढ़ती थी, तब उसकी पहचान बरखेड़ा पांडेय निवासी दीपक सागर पुत्र राजेश कुमार से हुई थी। दीपक उसके दोस्त हिमांशु सागर के फोन से उससे बात करता था। बाद में दीपक और हिमांशु उसे यह कहकर ब्लैकमेल करने लगे कि उन्होंने उसकी बात रिकॉर्ड कर ली है। कुछ समय बाद दीपक की नौकरी आइआरबी बेलपड़ाव में लग गई। आरोप है कि जून 2016 में दीपक उसे जसपुर खुर्द स्थित होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

कई बार दुष्‍कर्म और गर्भपात कराने का आरोप

आरोपित ने धमकी देकर कहा कि उसने मोबाइल से उसकी अश्लील वीडियो बना ली है। अगर किसी को यह बात बताई तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी। इसी प्रकार दीपक ने दिसंबर 2017, मई  2018 में अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर दुष्कर्म किया। नौ जनवरी 2019 को दीपक, हिमांशु और नितिन शर्मा सफेद रंग की कार लेकर उसके घर आए और उसे नितिन के ग्राम बरखेड़ा पांडेय स्थित घर ले गए। वहां दीपक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान पीडि़ता गर्भवती हो गई। शादी का वादा करने पर वह दीपक की बातों में आ गई और उसने गर्भपात करा दिया। इसके बाद दीपक ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।

शादी से इन्‍कार और जान से मारने की धमकी

एक अगस्त 2019 को दीपक बाइक से उसे कुंडेश्वरी रोड स्थित रेस्टोरेंट ले गया, जहां उसने कहा वह उससे शादी नहीं कर सकता। उसके द्वारा रिपोर्ट लिखवाने की बात कहने पर वह उसे भीमनगर की पुलिया के बगल वाले रास्ते पर सुनसान जगह ले गया और दवा की शीशी में रखा तरल पदार्थ पीने को कहा, लेकिन उसने शीशी फेंक दी। पीडि़ता जैसे-तैसे जान बचाकर आइटीआइ थाने पहुंची तो वहां मौजूद दीपक के छोटे भाई विपिन व माता इंद्रावती ने उसे गालियां दी।

आरोपित जवान की बहन ने दी झूठे मुकइमें में फंसाने की धमकी

वहीं धारचूला, पिथौरागढ़ में तैनात दीपक की बहन सब इंस्पेक्टर पूजा सागर ने फोन कर चरस अफीम में पकड़वाकर झूठे मुकदमे में जेल भिजवा देगी। इस मामले में आइटीआइ पुलिस ने आरोपित दीपक सागर के खिलाफ दुष्कर्म और हिमांशु सागर पुत्र ऋषिपाल, विशाल पुत्र मदनलाल, नितिन शर्मा पुत्र विजयपाल, विपिन पुत्र राजेश कुमार, इंद्रावती पत्नी राजेश कुमार व पूजा सागर पुत्री राजेश कुमार के खिलाफ धारा 328, 313, 504, 506 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : हिंदू जागरण मंच की युवा वाहिनी का प्रदेश उपाध्यक्ष तीन साल तक महिला से करता रहा दुष्‍कर्म

यह भी पढ़ें : कॉर्बेट पार्क में सुपरवाइजर के पद पर ज्‍वाइनिंग का आया नियुक्‍त पत्र, पहुंचे तो ठगी का पता


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.