Move to Jagran APP

उत्तराखंड में सड़क हादसा: रानीखेत के पास टायर फटने से खाई में पलटा केंटर, उड़े परखच्चे; एक की मौत व चालक घायल

बुधवार सुबह लगभग चार बजे जैसे ही वह रानीखेत से पहले पहुंचे तो केंटर का टायर फट गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। जिससे कस्बे निवासी मतलूब 33 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि चालक तौफीक के गम्भीर चोटें आईं हैं इसकी तांग भी टूट गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। मृतक के चार बच्चे हैं...

By Jagran News Edited By: Riya Pandey Published: Wed, 24 Apr 2024 05:44 PM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2024 05:44 PM (IST)
रानीखेत में केंटर के खाई में पलटने से एक की मौत

संवाद सूत्र, दढ़ियाल। उत्तराखंड के रानीखेत के लिए केंटर में लकड़ी की फंट्टी भरकर लेकर जाते समय टायर फटने के कारण केंटर गहरी खाई में पलट गया। जिसमें नगर निवासी युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि चालक की टांग टूटने के साथ ही गम्भीर चोटें आईं हैं।  

loksabha election banner

मंगलवार की रात को कस्बा निवासी मतलूब 33 वर्ष केंटर में लकड़ी की फंट्टी भरकर उत्तराखंड के शहर रानीखेत जा रहे थे । केंटर को थाना अजीम नगर के नगलिया आकिल निवासी तौफीक चला रहा था।

टायर फटने से गहरी खाई में पलट गई केंटर

बुधवार सुबह लगभग चार बजे जैसे ही वह रानीखेत से पहले पहुंचे तो केंटर का टायर फट गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। जिससे कस्बे निवासी मतलूब 33 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि चालक तौफीक के गम्भीर चोटें आईं हैं इसकी टांग भी टूट गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। 

दढ़ियाल से भी  मृतक के स्वजन अख्तर अली, अजमत अली, हाजी इस्लाम, इस्लाम समेत दर्जनों लोग पहुंच गए। पुलिस ने मृतक मतलूब के शव का पोस्टमार्टम कराया है। जबकि चालक तौफीक को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा है।

मृतक के चार बच्चे हैं

मृतक के शव को नगर दढ़ियाल लाया जा रहा है। मृतक अपने पीछे तीन लड़के तथा एक लड़की छोड़ गया। पत्नी सरताज जहां का रोते बिलखते हाल देखे नहीं बन रहा था।

यह भी पढ़ें- Rishikesh-Gangotri National Highway भूूस्‍खलन के कारण हुआ बंद, साढ़े तीन घंटे फंसे रहीं दो बरात


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.