Move to Jagran APP

यह कैसी इंजीनियरिग? नैनीताल रोड की मुसीबत लालकुआं में धकेल दी; बिंदुखत्ता तक लोग परेशान

Uttarakhand Rains हल्द्वानी में ड्रेनेज का कोई सिस्टम अब तक नहीं है। नैनीताल रोड पर अंडरग्राउंड पासिंग सिस्टम बनाकर देवखड़ी नाले का सारा पाना सिंचाई नहर में छोड़ दिया गया। इससे लालकुआं विधानसभा में तीनपानी गोरापड़ाव मोटाहल्दू लालकुआं से लेकर बिंदुखत्ता तक का क्षेत्र जलमग्न नजर आया। ईई लोनिवि अशोक कुमार ने बताया कि सीएम घोषणा के तहत प्रस्ताव की स्वीकृति के हिसाब से ही विभाग ने काम किया है।

By govind singh Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 10 Jul 2024 01:05 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Rains: पिछले साल तक टेड़ी पुलिया के पास हाईवे पर बहता था देवखड़ी नाले का पानी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।