आस्ट्रेलियन मेरिनो भेड़ें सुधारेंगी उत्तराखंड के किसानों की 'आर्थिक सेहत', यह है भेड़ों की खासियत

बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील अंतर्गत पिंडारी घाटी क्षेत्र के कर्मी शामा और लीती में पशुपालन विभाग आस्ट्रेलियन मेरिनो भेड़ पाल रहा है। मेरिनों भेड़ का ऊन बेहद उम्दा क्वालिटी का होता है। साथ ही इनमें मांस की मात्रा भी अधिक होती है। इससे किसानों काे दोहरा फायदा होता है।