Move to Jagran APP

निगम बोर्ड की मीटिंग में विपक्ष का जाेरदार हंगामा, बहुमत से बोर्ड प्रस्तावों को मंजूरी nainital news

नौ माह के बाद सोमवार को हुई नगर निगम की बोर्ड बैठक हंगामेदार रही। विपक्षी पार्षदों ने विकास कार्यों में उनकी उपेक्षा बताकर बैठक में हिस्सा लेने की बजाय सभागार के बाहर धरना दिया।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Tue, 22 Oct 2019 11:46 AM (IST)Updated: Tue, 22 Oct 2019 11:46 AM (IST)
निगम बोर्ड की मीटिंग में विपक्ष का जाेरदार हंगामा, बहुमत से बोर्ड प्रस्तावों को मंजूरी nainital news
निगम बोर्ड की मीटिंग में विपक्ष का जाेरदार हंगामा, बहुमत से बोर्ड प्रस्तावों को मंजूरी nainital news

हल्द्वानी, जेएनएन : नौ माह इंतजार के बाद सोमवार को हुई नगर निगम की बोर्ड बैठक हंगामेदार रही। विपक्षी पार्षदों ने विकास कार्यों में उनकी उपेक्षा बताकर बैठक में हिस्सा लेने की बजाय सभागार के बाहर धरना दिया और मेयर के खिलाफ नारेबाजी की। सभागार के भीतर वार्षिक बजट के साथ ही 17 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला की अध्यक्षता में हुई बैठक में बहुमत के आधार पर सभी प्रस्तावों को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।

loksabha election banner

बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 172.03 करोड़ बजट को मंजूरी दी। इसमें करीब 120 करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन, पेंशन व एरियर आदि पर व्यय होंगे। पिछले साल के 36 करोड़ बकाया को मिलाकर निगम ने 7.54 करोड़ फायदे का बजट बनाया है। हालांकि पिछले वित्तीय वर्ष की बात करें तो 150 करोड़ के बजट में महज 55 करोड़ रकम ही व्यय हो पाई। बैठक में नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, एसएनए विजेंद्र चौहान, शेखर जोशी, लेखाकार गणेश भट्ट, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल, कर अधीक्षक बबीता, पूजा, केबी उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

एक घंटे तक किया इंतजार

बोर्ड बैठक का समय 11 बजे तय था। मेयर व अधिकारियों समेत दस पार्षद तय समय पर कुर्सी पर आसीन हो गए। शेष पार्षदों के लिए 12 बजे तक इंतजार किया गया।

मेयर ने दी नसीहत

पार्षदों के घेराव करने पर मेयर ने कहा, गली-मोहल्ले की राजनीति को बाहर छोड़कर शहर व क्षेत्र के विकास के लिए नीतियों पर चर्चा करेंगे तभी कोई नतीजा निकलेगा। मेयर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रायोजित होकर विरोध करने से बात नहीं बनेगी। मेयर ने पार्षदों से तीन बार बैठक में शामिल होकर सदन की गरिमा अनुरूप बात रखने का आग्रह किया, मगर नारेबाजी करते हुए पार्षद बाहर निकल गए।

विरोध व चर्चा में भागीदारी नहीं चलेगी

मेयर की नसीहत देने के बाद बाहर निकले पार्षद बैठक शुरू होने के कुछ देर बार अंदर आकर सदन में बैठ गए। प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान विपक्षी पार्षदों ने अपनी बात रखनी शुरू कर दी। मेयर ने कहा कि पहले उपस्थिति रजिस्टर में मौजूदगी दिखाएं, तभी चर्चा में शामिल हो सकेंगे। बैठक में हिस्सा लिए बगैर सदन की बहस का हिस्सा नहीं बना जा सकता। इतना सुनकर विरोध कर रहे पार्षद बाहर चले गए। कुछ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर बहस में हिस्सा लिया।

सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं दिखा

बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक बोतल का प्रयोग नहीं हुआ। कर्मचारियों को ट्रे पर गत्ते के गिलास में पानी सर्व किया गया। लंच में भी प्लास्टिक मुक्त उत्पादों का उपयोग हुआ। पहले तक प्लास्टिक की छोटी बोतलों में पानी दिया जाता था।

पहले नारेबाजी, फिर मेयर को घेरा

अंदर पार्षदों के पहुंचने का इंतजार हो रहा था। इसी बीच 11:35 बजे विपक्षी पार्षदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। पार्षदों ने आरोप लगाया कि बोर्ड बैठक में पुराने प्रस्तावों को दोबारा रखा जा रहा है। दस माह में वार्डों को एक रुपये का बजट नहीं दिया गया। उनके प्रस्तावों पर सुनवाई नहीं हो रही। 11:55 बजे पार्षद मो. गुफरान, दीपा बिष्ट, राधा आर्य, चम्पा देवी, जेबा वारसी, नीमा भट्ट, ज्योति पांडे, इमरान खान, रवि जोशी, राजेंद्र जीना, हेमंत शर्मा, गीता बल्यूटिया, जाकिर हुसैन, धर्मवीर डेविड, विनोद दानी नारेबाजी करते हुए कक्ष भीतर पहुंचे और मेयर का घेराव कर दिया। पार्षद रवि जोशी पर टिप्पणी करते हुए मेयर ने कहा 'मुझे किस तरह काम करना है मैं जानता हूं, नसीहत मत दीजिये।'

भ्रष्टाचार का अड्डा बना प्राधिकरण

जिला विकास प्राधिकरण में सदस्य पार्षद धीरेंद्र रावत ने कहा, प्राधिकरण भ्रष्टाचार का अड्डा बन गए हैं। सांठ-गांठ से नियमों के विपरीत कांप्लेक्स बनाने की अनुमति दी जाती है। जिससे पार्किंग, यातायात समेत कई दूसरी परेशानी होती है। इसे रोकने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के साथ प्राधिकरण की आय में निगम की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।

...मासूम चेहरा देखकर पिघल जाता हूं

लेखाकर बजट पढ़ रहे थे। तभी पार्षद धीरेंद्र रावत ने विस्तार से बजट पढऩे के बजाय नियमों का पालन करते हुए बजट को स्वीकृति देने की बात कही। वह आगे कुछ कहते, तभी चुटकी लेते हुए बोले 'मैं कुछ कहना चाहता हूं लेकिन मेयर साहब का मासूम चेहरा देखकर पिघल जाता हूं।' तभी मेयर समेत पूरा सदन हंस पड़ा।

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

  • वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए वार्षिक बजट पास।
  • नव सम्मिलित क्षेत्र में मार्ग प्रकाश के लिए टेंडङ्क्षरग को स्वीकृति।
  • हाट बाजार उपविधि का अंतिम प्रकाशन व गजट नोटिफिकेशन पर सहमति।
  • नए वार्डों के लिए 56 कूड़ा वाहनों की खरीद के लिए एनएसकेएफडीसी से 6.11 करोड़ लोन लेने पर सहमति।
  • ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए उपविधि बनाने पर सहमति।
  • जीबी पंत पुस्तकालय, ईई कार्यालय को ध्वस्त करने के बाद व ताज चौराहा पुस्तकालय के स्थान पर बहुमंजिला भवन बनाने पर सहमति।
  • जिला विकास प्राधिकरण की आय में निगम की भागीदारी तय करने को शासन से पत्राचार होगा।
  • अमृत के तहत अवशेष 16 लाख से सीवर जैटिंग मशीन खरीदने की स्वीकृति।
  • अमृत के 14.92 लाख धनराशि से आवास विकास के स्थान पर दूसरे पार्क का सुंदरीकरण होगा।
  • अवस्थापना निधि के 60 लाख में से टनकपुर रोड पर सर्फेस पार्किंग बनाने पर सहमति।
  • छूट के साथ निगम की दुकानों का एकमुश्त किराया 31 मई की बजाय 30 जून तक जमा कराया जा सकेगा।
  • नगर निगम इंटर कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कर दोमंजिला भवन बनाने पर सहमति।
  • शासन से प्राप्त 1.56 करोड़ स्पेशल ग्रांट जनहित में खर्च करने की स्वीकृति।
  • कॉलटैक्स से मुखानी तक की नहर कवङ्क्षरग रोड का नाम स्वामी विवेकानंद मार्ग रखा जाएगा।
  • आंबेडकर पार्क में करीब 20 लाख की लागत से मूर्ति लगाने को स्वीकृति।
  • पालतू पशुओं को आवारा छोडऩे की रोकथाम के लिए उपविधि बनाने पर सहमति।
  • पंजाबी जनकल्याण समिति को पार्क गोद देने पर स्वीकृति।

पार्षदों ने रखी क्षेत्र की समस्याएं

पार्षद मनोज जोशी ने मंडी बाइपास व नवाबी रोड को स्व. प्रकाश पंत व एनडी तिवारी के नाम पर रखने का सुझाव दिया। इसे अगली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। पार्षद धीरेंद्र रावत ने कहा, पार्षद या किसी रजिस्टर्ड संस्था के अलावा किसी अन्य का प्रस्ताव बोर्ड में न लाया जाए। तन्मय रावत ने कूड़ाघरों के पास सीसीटीवी लगाने, पार्कों की देखरेख के लिए माली नियुक्त करने की मांग रखी। लईक कुरैशी ने स्लाटर हाउस को 20 भैंसे की क्षमता का बनाकर यथाशीघ्र चालू कराने की मांग की। नए वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगने में देरी पर भी सवाल उठाए। हाट बाजार संचालन के लिए सख्त नियम बनाने की जरूरत बताई गई।

ये पार्षद रहे बैठक में उपस्थित

तरन्नुम, मनोज जोशी, मधुकर श्रोत्रीय, लईक कुरैशी, कम्मो रानी, कुबरा बेगम, फईम जेबा, मनोज मठपाल, नीमा तिवारी, तन्मय रावत, दिनेश सिंह, सुरेंद्र मोहन सिंह, राजेश्वरी भट्ट, राजेंद्र सिंह नेगी, चंद्रशेखर कांडपाल, अमित बिष्ट, महबूब आलम, मीना देवी, जीशान परवेज, धीरेंद्र रावत, राजेंद्र कुमार, ममता जोशी, गुड्डू वारसी, रईस अहमद, शकील अंसारी, अंजू जोशी, मनोज गुप्ता, रवि वाल्मीकि, प्रमोद तोलिया, जाकिर हुसैन, मुकेश बिष्ट, दीपक बिष्ट, मो. गुफरान, प्रमोद पंत, गोपाल सिंह बिष्ट, हेमंत शर्मा, इमरान खान, रोहित प्रकाश, शाकिर हुसैन मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.