देहरादून से लालकुआं लौट रही युवती के साथ दुष्कर्म, बदहवास मिली nainital news
लालकुआं के बिंदुखत्ता की युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पड़ोसी आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
लालकुआं (नैनीताल) जेएनएन : लालकुआं के बिंदुखत्ता की युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पड़ोसी आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
बिंदुखत्ता की युवती ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी छोटी बहन देहरादून के अस्पताल में भर्ती पिता की देखरेख कर रही थी। उसने 27 नवंबर को फोन कर घर लौटने की बात कही। दोपहर बाद फिर फोन करके बताया कि वह रुद्रपुर पहुंच गई है, उसे लेने के लिए कोई लालकुआं आ जाए। जिसके बाद युवती को लेने लालकुआं आए उसके भाई ने उसे फोन किया तो फोन नहीं उठा। परेशान परिजन उसे ढूंढने रुद्रपुर भी गए परंतु उसका कहीं पता नहीं चला।
28 नवंबर को उसकी गुमशुदगी की तहरीर देने परिजन घर से लालकुआं को आ रहे थे तो रास्ते में वह टुकटुक से आती हुई दिखाई दी। वह बदहवास हालत में थी। इतना ही बता पाई कि जैसे ही वह लालकुआं में उतरी, राजू नाम का लड़का मिला। उसके शरीर में चोटों के निशान भी थे। युवती की बहन ने युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका व्यक्त करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने राजू के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323 और 376 के तहत पंजीकृत किया है। कोतवाल योगेश चन्द्र उपाध्याय ने बताया कि युवती की चिकित्सकीय जांच कराने के साथ साथ उसके मजिस्ट्रेटी बयान भी करा दिए गए हैं। पीडि़ता ने अभी आरोपित के नाम के अलावा कुछ नहीं बताया है। मामले की जांच कर आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।