Move to Jagran APP

स्टार गेजिंग फोटो प्रतियोगिता में अजय व नीलम ने जीता एक लाख का इनाम

ब्रह्मांड दर्शन सीजन-2 स्टार गेजिंग फोटो प्रतियोगिता में गुरुग्राम हरियाणा के दंपति अजय तलवार व नीलम तलवार संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त कर एक लाख का इनाम जीता।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sun, 15 Apr 2018 08:41 AM (IST)Updated: Sun, 15 Apr 2018 09:28 PM (IST)
स्टार गेजिंग फोटो प्रतियोगिता में अजय व नीलम ने जीता एक लाख का इनाम
स्टार गेजिंग फोटो प्रतियोगिता में अजय व नीलम ने जीता एक लाख का इनाम

नैनीताल, [जेएनएन]: दैनिक जागरण की ओर से आयोजित ब्रह्मांड दर्शन सीजन-2 स्टार गेजिंग फोटो प्रतियोगिता में गुरुग्राम हरियाणा के दंपति अजय तलवार व नीलम तलवार संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त कर एक लाख का इनाम जीता। प्रतियोगिता इस बार टेम्पलटन एकेडमी इंटरनेशन स्कूल नौकुचियाताल में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के नामी छायाकार शामिल हुए थे।

loksabha election banner

फोटो कांटेस्ट में 51 हजार का दूसरा पुरस्कार नैनीताल के युवा छायाकार करन वर्मा व यहीं के मशहूर फोटोग्राफर अमित साह ने 31 हजार का तीसरा पुरस्कार अपने नाम किया। इनके अलावा नैनीताल के राजीव दूबे, सूरज सिंह, भीमताल के आशीष बिष्टï, नैनीताल के ही दिनेश पालीवाल व हिमांशु जोशी को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा। इन पांचों विजेताओं को 10-10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, स्टार गेजिंग ट्राफी पर कब्जा जमाने में अजय तलवार परिवार कामयाब रहा, जबकि एक्सीलेंट एफर्ट अवार्ड लखनऊ की पूजा रौतेला ने जीता।

आर्यभटट् प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज में निर्णायक मंडल के डॉ. शशिभूषण पांडे व केएस सजवाण की टीम ने विजेताओं की घोषणा की। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली व उत्तराखंड के छायाकारों की 73 प्रविष्टियां शामिल हुई थीं। इस दौरान दैनिक जागरण के महाप्रबंधक डॉ. राघवेंद्र चडड, कार्यकारी संपादक आशुतोष सिंह व विनय तिवारी व रमेश चंद्रा आदि मौजूद रहे। सभी विजेताओं को जल्द ही एक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

सुनहरे भविष्य का संकेत दे गई इस बार की फोटोग्राफी

नक्षत्रों को कैमरे में कैद कर पाना कतई आसान नही है। लेकिन, इस बार ब्रह्मांड दर्शन सीजन-2 फोटो कांटेस्ट में छायाकारों ने इसे कर दिखाया। गत वर्ष सीजन-1 के मुकाबले इस बार की प्रविष्टियां कहीं अधिक शानदार थीं। छायाकारों ने अंतरिक्ष की गहराइयों में झांककर पड़ोसी आकाशगंगा एंड्रोमिडा व ओरायन नेब्यूला समेत अनेक नक्षत्रों की सुंदरता को बखूबी कैमरे में कैद कर साबित कर दिखाया कि संपन्न देशों के छायाकारों से वह कहीं भी कमतर नही हैं।

दिन की छायाकारी आसान है, लेकिन अंधेरी रातों में टिमटिमाते तारों के साथ ग्रह नक्षत्रों की फोटोग्राफी कड़ी चुनौती है। इस तरह की फोटोग्राफी के लिए, जहां तकनीकी जानकारी होनी चाहिए, वहीं अंतरिक्ष का ज्ञान बेहद जरूरी है। इस बार सबसे अच्छी बात यह देखने को मिली कि जो फोटो शामिल हुई, वह भारतीय फोटोग्राफी के उज्ज्वल भविष्य का संकेत दे गई। बेहद सुंदर स्टार ट्रेल, ओरायन नक्षत्र के साथ नेब्यूला व अर्थ टू स्काई, गच्छ तारों भरा आसमान के अलावा जमीनी फू ल पत्तियों के साथ नक्षत्रों के रंग में समानता को छायाकारी के जरिए दर्शन इस बार के फोटोग्राफ्स की खासियत थी।

यह भी पढ़ें: अब छिपे नहीं रहेंगे बृहस्पति ग्रह के राज, जूनो अंतरिक्ष यान बताएगा वहां के हाल

यह भी पढ़ें: 340 किमी प्रति मिनट की रफ्तार से धरती के करीब से गुजरा यह पिंड, जानिए


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.