पिंडारी ग्लेशियर में फंसे 42 लोगों को बाहर निकाला, 18 देसी, 6 विदेशी पर्यटकों के अलावा 10 स्थानीय लोग थे फंसे
द्वाली में फंसे 42 पर्यटकों को हेलीकाप्टर के माध्यम से खरकिया पहुंचा दिया गया है। वहां से वाहनों के जरिए वह जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। कपकोट से वाहनों को खरकिया की तरफ रवाना कर दिया गया है। द्वाली में फंसे सभी पर्यटक सुरक्षित हैं।