Move to Jagran APP

Corona Infected Police In Kumaon Division : कुमाऊं मंडल में अब तक 1784 पुलिसकर्मी हो चुके हैं संक्रमित, पांच की मौत

Corona Infected Police In Kumaon Division कोरोना के बीच पुलिसकर्मी दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे है। अपराध नियंत्रण के साथ ही कोविड की रोकथाम को लेकर पुलिसकर्मी पूरी तन्मयता से जुटे हुए है। संक्रमण की शुरुआत से अब तक मंडल भर में 1700 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sun, 16 May 2021 08:33 AM (IST)Updated: Sun, 16 May 2021 08:33 AM (IST)
Corona Infected Police In Kumaon Division : कुमाऊं मंडल में अब तक 1784 पुलिसकर्मी हो चुके हैं संक्रमित, पांच की मौत
Corona Infected Police In Kumaon Division : कुमाऊं मंडल में 1784 पुलिसकर्मी हो चुके हैं संक्रमित, पांच की मौत

नैनीताल, जागरण संवाददाता : Corona Infected Police In Kumaon Division : कोरोना संक्रमण के बीच पुलिसकर्मी दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे है। अपराध नियंत्रण के साथ ही कोविड की रोकथाम को लेकर पुलिसकर्मी पूरी तन्मयता से जुटे हुए है। यही कारण है कि संक्रमण की शुरुआत से अब तक मंडल भर में 1700 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके है। साथ ही पांच पुलिसकर्मी कोरोना से जंग लड़ते हुए अपनी जान गवा चुके है। जिसके बावजूद कर्मी अपनी ड्यूटी के साथ ही समाजसेवा और जनहित में डट कर जुटे हुए है।

loksabha election banner

कोविड काल मे पुलिसकर्मियो का कार्य किसी से छुपा नहीं है। शांति व्यवस्था बनानी हो या अपराध नियंत्रण, चौराहों पर मुस्तैद रहकर यातयात नियंत्रण हो या गरीब जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुँचाना, कोविड काल मे पुलिस की मानवीय छवि उभर कर सामने आई है। यहाँ तक कि कोविड मरीजो की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार तक का कार्य पुलिसकर्मी बखूबी निभा रहे है। ऐसे में विभाग की ओर से मिल रही सीमित संसाधनों और बचाव उपकरणों के बीच पुलिसकर्मी अपनी सेवा दे रहे है।

जिस कारण पुलिसकर्मियो के संक्रमित होने का खतरा भी दोगुना हो गया है। यही कारण है कि अब तक मंडल में 1784 पुलिस व पीएसी कर्मी संक्रमित हो चुके है। हालांकि 1354 कर्मी संक्रमण से जंग जीतकर दोबारा सेवा में जुट गए है, जबकि अन्य को आइसोलेट कर उपचार दिया जा रहा है। वही मंडल भर में पांच कर्मियों की संक्रमण के चलते मौत भी हो गयी है।

उधमसिंह नगर जिले में सर्वाधिक कर्मी संक्रमित

संक्रमण की लहर शुरू होने से अब तक सर्वाधिक संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मी उधमसिंह नगर के है। वही बागेश्वर जिले में सबसे कम कर्मी संक्रमण की चपेट में आये है। वही संक्रमण से3 नैनीताल जिले में तैनात दो जबकि उधमसिंह नगर और बागेश्वर समेत 46 वाहिनी पीससी का एक कर्मी संक्रमण के चलते अपनी जान गवा चुका है। संक्रमित कर्मियों का आंकड़ा कुछ इस प्रकार है।

जिलेवार संक्रमितों की संख्या

नैनीताल            355

उधमसिंह नगर  455

चंपावत             155

अल्मोड़ा           159

बागेश्वर             107

पिथौरागढ़        130

आईआरबी        145

46 पीएसी         123

31 पीएसी         131

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.