Move to Jagran APP

Top nainital news of the day, 6th July 2019 : अब लोग भी देख सकेंगे पाल वंश की ऐतिहासिक वस्तुएं, दो सगे भाई लापता, कोसी नदी में डूबकर किशोर की मौत

अब लोग भी देख सकेंगे पाल वंश की ऐतिहासिक वस्तुएं दो सगे भाई लापता कोसी नदी में डूबकर किशोर की मौत

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sat, 06 Jul 2019 08:53 PM (IST)Updated: Sat, 06 Jul 2019 08:53 PM (IST)
Top nainital news of the day, 6th July 2019 : अब लोग भी देख सकेंगे पाल वंश की ऐतिहासिक वस्तुएं, दो सगे भाई लापता, कोसी नदी में डूबकर किशोर की मौत

नैनीताल, जेएनएन : पाल वंश की तमाम ऐतिहासिक वस्तु और दुर्लभ कलाकृतियां अब लोगों के देखने के लिए उपलब्‍ध रहेंगी। ऊधमसिंहनगर के जसपुर खुर्द निवासी संदीप रावत (17) पुत्र चंदन रावत की कोसी में डूबकर मौत हो गई। वहीं,रुद्रपुर से सगे भाई लापता हैं। उनकी पुलिस व एसओजी तलाश कर रही है। पढ़ें आज की प्रमुख खबरें...

loksabha election banner

अब आम जनता भी कर सकेगी पाल वंश की ऐतिहासिक वस्तुओं का दीदार

पिथौरागढ़ : अस्कोट कस्बे को कत्यूरी राजवंश की राजधानी का गौरव हासिल है। सन 1279 से 1967 तक यहां पालवंश की राजधानी रही। इस काल की तमाम ऐतिहासिक वस्तु और दुर्लभ कलाकृतियां आज भी देवल राजदरबार परिसर में मौजूद हैं, लेकिन आम जनता आज तक इन्हें देख पाने से वंचित है। इसे देखते हुए पाल राजवंश की 108 वीं पीढ़ी के वंशज कुंवर भानुराज पाल ने परिसर में एक संग्रहालय बनाए जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था। संग्रहालय बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने 20 लाख की स्वीकृति दे दी है। यह धनराशि बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत दी जाएगी। निर्माण एजेंसी कुमाऊं मंडल विकास निगम ने संग्रहालय निर्माण का कार्य शुरू  कर दिया है, जिसके जनवरी 2020 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।

कोसी नदी में डूबकर किशोर की मौत

रामनगर : जिला ऊधमसिंहनगर के जसपुर खुर्द निवासी संदीप रावत (17) पुत्र चंदन रावत अपने पड़ोस में रहने वाले सचिन नेगी व शुभम रावत के साथ शनिवार को स्कूटी से रामनगर घूमने आया था। झूलापुल के समीप कोसी नदी में दोस्तों संग नहाने लगा। नहाने के दौरान संदीप रावत गहरे पानी में डूब गया। सूचना पर रामनगर से अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे। बचाव दल को कोसी नदी का पानी मटमैला होने की वजह से उसे रेस्क्यू करने में परेशानी हुई। शाम पांच बजे उसका शव निकाला गया।

आश्रम पद्धति विद्यालय से दो सगे भाई लापता

रुद्रपुर : आश्रम पद्धति विद्यालय में कक्षा तीन में पढऩे वाले दो सगे भाई लापता हो गए। ग्राम भगवानपुर निवासी रामाशीश का 9 वर्षीय पुत्र सन्नी और 8 वर्षीय अरुण आश्रम पद्धति विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ते हैं। दोनों ही स्कूल के हॉस्टल में ही रहते हैं। शुक्रवार दोपहर वह बच्चों के साथ स्कूल में खेल रहे थे। शाम पांच बजे नाश्ता के दौरान दोनों बच्चे गायब मिले। उनकी स्कूल और आसपास तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिले। बच्चों के पिता रामाशीश ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.