पति को प्रेमिका के साथ देख चढ़ा पत्नी का पारा, धुनाई करके पहुंचाया अस्पताल
उसने सोचा था कि पत्नी मायके गई है, क्यों न प्रेमिका को घुमाया जाए। इसी दौरान पत्नी आ गई। पत्नी ने प्रेमिका और पति दोनों की जमकर धुनाई कर दी। प्रेमिका को अस्पताल पहुंचा दिया।
लक्सर, [जेएनएन]: प्रेमिका के साथ बाइक पर घूम रहे झोलाछाप डॉक्टर को उसकी पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया। बस फिर क्या था, पत्नी ने उठाई छड़ी और आंव देखा न तांव सरेराह पति की धुनाई शुरू कर दी।
यह मामला हरिद्वार जनपद के लक्सर का है। यहां एक गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर अपनी क्लीनिक चलाता है। बताया गया है कि उसका लक्सर में रहने वाली एक महिला के साथ पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पढ़ें: आईआईटी रुड़की के सुरक्षाकर्मी ने भाई-बहन से मारपीट, युवती के कपड़े फाड़े
वह शादी शुदा है तथा पत्नी के साथ गांव में ही रहता है। पत्नी को चकमा देकर अक्सर वह अपनी प्रेमिका से मिलता जुलता रहता था। गत दिवस उसकी पत्नी अपने मायके गई थी। मौका पाकर उसने प्रेमिका को बाइक पर बैठाकर नगर में घुमाना शुरू किया। इसी दौरान उसकी पत्नी मायके से वापस आ गई। पत्नी बालावाली तिराहे के समीप गांव में जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रही थी।
पढ़ें: पति संग घर के दरवाजे पर पहुंची महिला पर टूट पड़े बदमाश
इस बीच उसने अपने पति को बाइक पर किसी गैर औरत को घुमाते हुए देखा तो उसके होश उड़ गए। पति को प्रेमिका के साथ देखकर पत्नी का पारा सातवें आसमान पर था। उसने पति व उसकी प्रेमिका की सरेआम ही जमकर धुनाई करनी शुरू कर दी। इस पर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गये।
पढ़ें-रेस्टोरेंट में बहन को प्रेमी संग देख चढ़ा भाई का पारा, ऐसे सिखाया सबक..
माजरा जानने के बाद उन्होंने भी पति को खरी खोटी सुनाई। इस दौरान पत्नी उसकी प्रेमिका को लगातार धुनती रही। बाद में लोगों ने किसी प्रकार समझा बुझाकर महिला को शांत किया। इसके बाद प्रेमिका को उपचार के लिए स्थानीय क्लीनिक में ले जाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।