Move to Jagran APP

Uttarakhand News: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रथम चरण की परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी, देखें परीक्षा की डेट

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की बैठक में पहले चरण की परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित की। आयोग के अध्यक्ष डा राकेश कुमार ने कहा कि पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं के जल्द आयोजन के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग युद्धस्तर पर तैयारियां कर रहा है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 20 Sep 2022 08:57 PM (IST)Updated: Tue, 20 Sep 2022 08:57 PM (IST)
Uttarakhand News: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रथम चरण की परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी, देखें  परीक्षा की डेट
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की बैठक में पहले चरण की परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित की।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Uttarakhand Public Service Commission उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा राकेश कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार को आयोग की बैठक में शासन की ओर से संदर्भित की गई विभिन्न समूह ग की परीक्षाओं के विज्ञापन प्रकाशन एवं प्रस्तावित परीक्षा तिथि निर्धारित की गई है।

loksabha election banner

निर्धारित कैलेंडर (Examinations Calendar)

  • पुलिस आरक्षी-पीएसी/आइआरबी/अग्निशामक की विज्ञापन प्रकाश तिथि 07 अक्टूबर, 2022 और परीक्षा तिथि 18 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है।
  • राजस्व उप निरीक्षक/लेखपाल की विज्ञापन प्रकाश तिथि 14 अक्टूबर, 2022 और परीक्षा तिथि 08 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।
  • वन आरक्षी की विज्ञापन प्रकाशन तिथि 21 अक्टूबर 2022 तथा परीक्षा तिथि 22 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।
  • सहायक लेखाकार/लेखा परीक्षक की विज्ञापन प्रकाश तिथि 28 अक्टूबर 2022 एवं परीक्षा तिथि 12 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है।

परीक्षा तिथि की निर्धारित

बैठक में अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ-साथ शासन द्वारा सन्दर्भित की गई विभिन्न समूह ग की परीक्षाओं के विज्ञापन प्रकाशन एवं प्रस्तावित परीक्षा तिथि निर्धारित की गई है।

युद्धस्तर पर पुख्ता तैयारियां

आयोग के अध्यक्ष डा राकेश कुमार ने मुख्य सचिव डा एस एस संधु से भेंट की। डा कुमार ने कहा कि शासन और विभागीय नियमावलियों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं के आयोजन के लिए आयोग युद्धस्तर पर पुख्ता तैयारियां कर रहा है।

शासन हर प्रकार से देगा सहयोग

अभी प्रथम चरण की परिक्षाओं की तिथियों का निर्धारण किया गया है। जल्द ही अन्य परिक्षाओ की तिथियां भी निर्धारित की जाएंगी। मुख्य सचिव ने कहा कि शासन द्वारा आयोग को हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में सदस्यगण प्रो डा जगमोहन सिंह राणा, डा रवि दत्त गोदियाल, अनिल कुमार राणा, नंदी राजू श्रीवास्तव, डा ऋचा गौड़ एवं आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत, परीक्षा नियंत्रक एसएल सेमवाल, विधि सलाहकार सविता चमोली तथा उपसचिव डा प्रशांत उपस्थित रहे।

Uttarakhand News: लोक सेवा आयोग सप्ताहभर में जारी करेगा परीक्षा कैलेंडर, दिसंबर और जनवरी में होंगी परीक्षाएं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.