Move to Jagran APP

Uttarakhand Paper Leak: एई-जेई भर्ती नकल माफिया पर शिकंजा, संजय व रितु चतुर्वेदी समेत 5 की संपत्ति होगी जब्त

Uttarakhand Paper Leak एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर कनखल थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में मास्टरमाइंड संजय चतुर्वेदी व उसकी पत्नी रितु चतुर्वेदी समेत पांच सदस्यों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी शुरू हो गई है।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraTue, 28 Mar 2023 02:59 PM (IST)
Uttarakhand Paper Leak: एई-जेई भर्ती नकल माफिया पर शिकंजा, संजय व रितु चतुर्वेदी समेत 5 की संपत्ति होगी जब्त
Uttarakhand Paper Leak:संजय चतुर्वेदी व उसकी पत्नी रितु चतुर्वेदी समेत पांच की संपत्ति जब्त करने की तैयारी शुरू।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: Uttarakhand Paper Leak: राज्य लोक सेवा आयोग की पटवारी व एई-जेई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले नकल माफिया पर शिकंजा कस दिया गया है।

एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर कनखल थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में मास्टरमाइंड संजय चतुर्वेदी व उसकी पत्नी रितु चतुर्वेदी समेत पांच सदस्यों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। गैंग के इन पांच सदस्यों की संपत्ति का मूल्यांकन करते हुए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि लोक सेवा आयोग के निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी उसकी पत्नी रितु चतुर्वेदी, राजपाल, संजीव कुमार दुबे और रामकुमार की कुल 75 लाख 60 हजार की सम्पत्ति का मूल्यांकन किया गया है।

चिन्हित सम्पत्ति में बरामद 41.50, लाख की नगदी व 34.12 लाख रुपये कीमत के प्लॉट शामिल हैं। सम्पत्ति जब्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।