UBSE 10th Result: माता-पिता ने कभी नहीं करने दिया पढ़ाई से समझौता, बेटी ने मेहनत कर प्रदेश में पाया 12वां स्थान
UBSE 10th Result- ज्योत्सना के पिता धनंजय सिंह फोटोग्राफर हैं व उनकी तड़ियाल चौक में दुकान है जबकि माता गृहणी हैं। ज्योत्सना बताती हैं कि उनकी माता सरोज देवी बीमार रहती हैं लेकिन उन्होंने कभी उससे घर के कार्य नहीं करवाए।