Move to Jagran APP

UBSE 10th Result: माता-पिता ने कभी नहीं करने दिया पढ़ाई से समझौता, बेटी ने मेहनत कर प्रदेश में पाया 12वां स्थान

UBSE 10th Result- ज्योत्सना के पिता धनंजय सिंह फोटोग्राफर हैं व उनकी तड़ियाल चौक में दुकान है जबकि माता गृहणी हैं। ज्योत्सना बताती हैं कि उनकी माता सरोज देवी बीमार रहती हैं लेकिन उन्होंने कभी उससे घर के कार्य नहीं करवाए।

By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavThu, 25 May 2023 04:42 PM (IST)
UBSE 10th Result: माता-पिता ने कभी नहीं करने दिया पढ़ाई से समझौता, बेटी ने मेहनत कर प्रदेश में पाया 12वां स्थान
ज्योत्सना ने 483 अंक पाकर उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

कोटद्वार, जागरण संवाददाता: कोटद्वार के मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य कक्ष में बैठी ज्योत्सना की नजर जैसे ही अपने पिता धनंजय सिंह रावत पर पड़ी, पिता-पुत्री की आंखें छलक उठी। 

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 12वां स्थान पाने वाली ज्योत्सना की माता सरोज देवी काफी बीमार हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी ज्योत्सना को घर के काम नहीं करने दिए। उनकी एकमात्र इच्छा यही है कि बेटी अच्छा पढ़-लिख अपना नाम रोशन करे। मां की इच्छाओं का सम्मान करते हुए ज्योत्सना जी-जान से जुटी रही और आज प्रदेश की वरीयता सूची में स्थान पाने में कामयाब रही।

ज्योत्सना के पिता धनंजय सिंह फोटोग्राफर हैं व उनकी तड़ियाल चौक में दुकान है, जबकि माता गृहणी हैं। ज्योत्सना बताती हैं कि उनकी माता सरोज देवी बीमार रहती हैं, लेकिन उन्होंने कभी उससे घर के कार्य नहीं करवाए। मां सिर्फ उसे पढ़ाई के लिए प्रेरित करती थी। 

पिता ने भी यही सीख दी कि पढ़ाई से कभी समझौता नहीं करना है। ज्योत्सना ने 483 अंक पाकर उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। ज्योत्सना बताती हैं कि उनका प्रयास होगा कि इंटरमीडिएट परीक्षा में भी वह वरीयता सूची में स्थान बनाए। बताया कि भविष्य में वह चिकित्सक बन जरूरतमंदों की सेवा करना चाहती है।