सनातन धर्म को किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं, भगवा विरासत का रंग: मोहन भागवत

मोहन भागवत ने कहा कि सनातन संस्कृति प्राचीनतम् संस्कृति है जो विश्व बंधुत्व आपसी सहयोग प्रेम और भाईचारे को दर्शाती है उसे बढ़ावा देती है जबकि पाश्चात्य संस्कृति में भोग विलास को महत्व दिया जाता है। भगवा केवल रंग मात्र नहीं यह एक सभ्यता संस्कृति और विचार है।