Roorkee News: ढंडेरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से टैंक उतारते समय सैनिक दबा, मौत
Roorkee News ढंडेरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से टैंक उतारते समय बीइजी 67 इंजीनियरिंग यूनिट का जवान टैंक के नीचे दब गया। आननन-फानन में सैनिक को टैंक के नीचे से निकाला गया। अस्पताल में सैनिक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।