रुड़की, जागरण संवाददाता: सोलानी पुल के पास कार सवार युवकों ने स्कूटी सवार को घेर लिया और जमकर पीटा। जब युवक ने वहां से भागने का प्रयास किया तो कार की टक्कर मारकर उसे स्कूटी समेत नीचे गिरा दिया। यही, नहीं युवक पर कार चढ़ाने का प्रयास किया गया। पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
पुलिस के मुताबिक मोहम्मदपुर, कोतवाली लक्सर निवासी शेरसिंह की लक्सर निवासी कुछ युवकों से रंजिश चल रही है। शनिवार की शाम वह स्कूटी से सोलानी पुल से होते हुए सोलानी नदी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पीछे से दूसरे पक्ष के करीब पांच युवक कार में सवार होकर वहां पर आये और ओवरटेक करके शेरसिंह की स्कूटी रुकवा ली।
आरोपियों ने लात घूसे और बेल्टों से शेरसिंह पर हमला कर दिया। इसी बीच वहां पर मौजूद किसी युवक ने मोबाइल से वीडियो बना ली। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिह्नित कर रही है। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली के उप निरीक्षक बारू सिंह चौहान ने बताया कि मामला रंजिशन लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।