रुड़की, जागरण संवाददाता: रुड़की के सिविल लाइंस में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि इस बार का बजट प्रदेश के लिए ऐतिहासिक बजट साबित होगा। सरकार ने जिस तरह से प्रदेश और आमजन के लिए विकास के कदम उठाए हैं, उससे 2025 तक उत्तराखंड एक श्रेष्ठ राज्य के रूप में नजर आएगा।
रविवार को एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि यह बजट सामाजिक जनआकांक्षाओं के अनुरूप राज्य में विकास की रफ्तार बढ़ाने वाला है। बजट में हर वर्ग का पूरी तरह से ध्यान रखा गया है। बजट पूरी तरह से संतुलित है। उन्होंने कहा कि बजट युवा वर्ग से लेकर महिलाओं, छात्रों, उद्यमी हर किसी के लिए फायदेमंद होगा। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा, कृषि, स्व रोजागार, लघु, कुटीर उद्योग का पूरी तरह से ध्यान रखा गया है। इसके अलावा ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर को भी पूरा महत्व दिया गया है।
उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य के लिए 4217.87 करोड़ दिया गया है। बजट में आपदा प्रभावितों को छह माह तक किराये के भवनों में रहने के लिए चार हजार की जगह पांच हजार प्रतिमाह दिया गया है। बजट में शहरों के साथ-साथ गांवों का भी ध्यान रखा गया है। सुरेश जोशी ने बताया कि सरकार ने ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, भगवानपुर, अल्मोड़ा के लिए मास्टर ड्रेनेज प्लान तैयार किया है।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश मीडिया पेनलिस्ट पवन तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल, महामंत्री अरविंद गौतम, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी विकास प्रजापति, अश्विनी भारद्वाज आदि मौजूद रहे।